OTT Report Card 6 Months: साल 2025 के छह महीने खत्म हो गए हैं और इन छह महीनों में ‘इमरजेंसी’, ‘छावा’, ‘फतेह’, ‘देवा’, ‘सिकंदर’, ‘स्काई फाॅर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘भूल चूक माफ’ और ‘डिप्लोमेट’ समेत कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। हालांकि, इनमें से कुछ मूवीज ने थिएटर्स में छप्पड़फाड़ कमाई की, तो कुछ फ्लॉप हो गईं, लेकिन वही फ्लॉप फिल्में जब ओटीटी पर आई, तो लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया। चलिए अब आपको उन 8 मूवीज के बारे में बताते हैं, जो बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्में थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह औंधे मुंह गिरी और फिर जब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई तो उन्हें काफी प्यार मिला।
इमरजेंसी (Emergency)
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘इमरजेंसी’ अपने रिलीज से पहले काफी चर्चा में रही। कई बार इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया, तो कभी सेंसर बोर्ड की तरफ से देरी हुई। फिर साल 2025 की शुरुआत में 17 जनवरी को यह मूवी थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसके बाद मेकर्स को काफी उम्मीदें थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ।
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 18.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और डिजास्टर साबित हुई। फिर फिल्म दो महीने बाद 17 मार्च को ओटीटी पर आई, जहां लोगों ने इसे काफी पसंद किया और यह मूवी कई हफ्तों तक नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में रही।
‘पार्ट-3 में भी देखने जाऊंगा’, जब विवेक ओबेरॉय ने की थी सलमान खान के काम की तारीफ, बोले- बहुत अच्छा…
स्काई फोर्स (Sky Force)
‘इमरजेंसी’ के एक हफ्ते बाद 24 जनवरी को अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई। यह बॉलीवुड के बड़े बजट की मूवी में से एक थी और यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लो एवरेज फिल्म साबित हुई। वहीं, अक्षय के एक्शन और वीर के अभिनय को ओटीटी पर काफी तारीफ मिली।
देवा (Deva)
‘स्काई फोर्स’ के एक हफ्ते बाद 31 जनवरी को शाहिद कपूर की ‘देवा’ रिलीज हुई, जिसमें भरपूर एक्शन देखने को मिला। एक्टर को भी अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी, लेकिन यह भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, 60 करोड़ के बजट में बनी यह मूवी भी फ्लॉप हो गई और इसने इंडिया में सिर्फ 34.18 करोड़ का बिजनेस किया। इसके बाद जब मूवी ओटीटी पर आई, तो लोगों ने खूब प्यार दिया और यह वहां काफी समय तक ट्रेंडिंग में बनी रही।
मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi)
‘सिंघम अगेन’ के बाद बॉलीवुड अभिनेता साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए। इस मूवी में उनके साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह दिखाई दीं। बता दें कि यह मूवी 21 फरवरी को रिलीज हुई थी, जिससे अर्जुन और मेकर्स को काफी उम्मीदें थी कि यह सिनेमाघरों में चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 10.35 करोड़ का ही बिजनेस किया और यह फ्लॉप हो गई। इसके बाद इससे ओटीटी पर काफी पसंद किया गया, जहां लोगों ने अर्जुन के अभिनय की तारीफ की। फिल्म भी काफी समय तक ट्रेंड में रही।
सिकंदर (Sikandar)
‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान स्टारर ‘सिकंदर’ से लोगों को बहुत उम्मीदें थी। इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी रश्मिका मंदाना संग देखने को मिली। फिल्म 30 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हुई और यह बॉलीवुड के बड़े बजट की फिल्मों में एक थी। आईएमडीबी के अनुसार, इसका बजट 200 करोड़ रुपये था और यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना सिर्फ आधा ही बजट निकाल पाई। इसी रिपोर्ट के अनुसार, इसने 110 करोड़ का बिजनेस किया। रिलीज के दो महीने बाद मूवी नेटफ्लिक्स पर आई और वहां दबंग खान की फिल्म को प्यार मिला।
जाट (Jaat)
‘सिकंदर’ के बाद जो बड़ी फिल्म आई, वह सनी देओल स्टारर ‘जाट’ थी, जिसमें एक बार फिर से लोगों को ‘गदर’ वाला एक्शन देखने को मिला। फिल्म की रिलीज से पहले यह काफी चर्चा में रही थी, लेकिन जैसे ही बॉक्स ऑफिस पर यह फुस साबित हुई। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का बजट अच्छा-खासा था और इसने कमाई उस अनुसार नहीं की। फिल्म एवरेज रही और फिर जब यह ओटीटी पर आई, तो इसने दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें सनी देओल का एक्शन, रणदीप हुड्डा का विलेन वाला अवतार काफी पसंद आया था।
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
‘स्काई फोर्स’ के बाद साल 2025 में ही अक्षय कुमार की एक और मूवी रिलीज हुई और ये थी ‘केसरी चैप्टर 2’, जो 18 अप्रैल को थिएटर्स में आई। फिल्म में उनके साथ आर माधवन, अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स दिखाई दिए। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और वहां लोगों ने इसे नकार दिया। हालांकि, जब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई तो इसे भी दूसरी फिल्मों की तरह ओटीटी पर काफी पसंद किया गया। बता दें कि यह मूवी ‘केसरी’ का सीक्वल थी।
भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज से पहले भी काफी बवाल मचा था। यह मूवी जब रिलीज होने वाली थी, तो मेकर्स ने जानकारी दी कि फिल्म ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वजह से ओटीटी पर रिलीज की जाएगी, इसके बाद पीवीआर आइनॉक्स वाले इसे लेकर अदालत में गए, जहां उन्होंने मैडॉक फिल्म्स के इस फैसले के खिलाफ अदालत कानूनी मामला दायर किया। इसके बाद फिर फैसला आया कि यह फिर से थिएटर्स में आएगी। फिर जब मूवी सिनमाघरों में आई, तो इसे वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसे इसे ओटीटी पर आने पर मिला।
