सितंबर के महीने में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं। ये महीना खत्म होने को है लेकिन मनोरंजन में कोई कमी नहीं रहने वाली है। इस हफ्ते भी कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज की गई और होने वाली है। लाखों की ठगी पर बनी वेब सीरीज ‘जामताड़ा’ का दूसरा सीजन इस हफ्ते रिलीज हो चुका है। आने वाले हफ्ते में भी काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। आइये जानें…

Fullmetal Alchemist- The Final
ये फिल्म 24 सितंबर यानी आज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। ये जापानी लाइव-एक्शन फिल्म है, जिसमें एरिक ब्रदर्स को को एक अलौकिक, राष्ट्रव्यापी खतरे का सामना करने का काम सौंपा गया है। फिल्म में रयोसुके यामादा, त्सुबासा होंडा और डीन फुजियोका प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Jamtara-2 (जामताड़ा-2)
साइबर ठगी पर बनी वेबसरीजी दर्शकों को काफी पसंद आई थी, जिसका दूसरा सीजन भी आ चुका है। ये वेब सीरीज झारखंड के जामताड़ा की है, जो डकैती और फ्रॉड के लिए मशहूर है। इस जिले की साइबर ठगी पर इस वेब सीरीज को बनाया गया है। ये नया सीजन 23 सितंबर को Netflix पर रिलीज हो चुका है।

Babli Bouncer(बबली बाउंसर)
‘बबली बाउंसर’में तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक्ट्रेस को काफी बहादुर महिला दिखाया गया है, जो गोली भी चलाती है और किसी पुरुष से कम नहीं है। फिल्म में तमन्ना भाटिया के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम भूमिका में है। फिल्म को मधुर भंडारकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 23 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। आप वीकेंड पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।

Liger (लाइगर)

‘लाइगर’ 22 सितंबर डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर रिलीज हो गई है। जिसमें विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म मिक्स मार्शल आर्ट को लेकर एक लड़के के सपने को लेकर है।

Atithi Bhooto Bhava(अतिथि भूतो भवा )
अतिथि भूतो भव एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसमें जैकी श्रॉफ, प्रतीक गांधी, शर्मिन सहगल मुख्य भूमिकाओं में हैं और दिव्या ठाकुर, सिमरन शर्मामंद, प्रभज्योत सिंह भी अहम भूमिका में दिखाए गए हैं। फिल्म की कहानी किरदार श्रीकांत शिरोडकर के इर्द गिर्द घूमती है, जो स्टैंड-अप कॉमेडियन है और अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड के साथ-साथ बाकी रिश्तों को भी हल्के में लेता है और फिर होती है उनके घर में एक खास मेहमान की एंट्री। ये फिल्म 23 सितंबर को Zee5 पर रिलीज हो गई है।

Hush Hush (हश हश)
ये वेब सीरीज महिलाओं की कहानी है, जिसमें तनुजा चंद्रा,जूही चावला, सोहा अली खान, शाहाना गोस्वामी, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और आयशा जुल्का मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये कहानी है उन महिलाओं की जीवन के अतीत का एक रहस्य सामने आता है और उनकी जिंदगी बदल जाती है। ये सस्पेंस, मिस्ट्री और रोलरकोस्टर इमोशन्स का मिक्चर है। ये वेब सीरीज 23 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है।

इनके अलाव भी OTT पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई और होने वाली हैं। ये रही लिस्ट
Wakeel Babu (वकील बाबू)- 22 सितंबर को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हो गई है।
Haiwan (हैवान) 24 सितंबर को जी5 पर रिलीज हो गई है।
Good Morning (गुड मॉर्निंग) 22 सितंबर को अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई।