ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज ने दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर इंतजाम कर दिया है। सितंबर के इस हफ्ते में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमें एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा। ऐसे में हम आप के लिए सितंबर के इस हफ्ते रिलीज होने जा रहीं वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।
थॉर: लव एंड थंडर
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हॉलीवुड मूवी थॉर: लव एंड थंडर भी ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। बता दें कि ये फिल्म 8 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। क्रिस हेम्सवर्थ और नताली पोर्टमैन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं।
जोगी
दिलजीत दोसांझ, अमायरा दस्तूर, कुमुद मिश्रा और जीशान अयूब के लीड रोल वाली फिल्म जोगी 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1984 में हुए दंगों पर आधारित है।
खुदा हाफिज चैप्टर 2
8 जुलाई को रिलीज हुई विद्युत जामवाल और शिवालिका की फिल्म खुद हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरीक्षा ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आप जी5 पर 2 सितंबर 2022 को रिलीज हो चुकी है।
कठपुतली
अभिनेता अक्षय कुमार के लिए यह साल बॉक्स ऑफिस के लिहाज से खास नहीं रहा है। फिलहाल अब उनकी एक नई फिल्म ‘कठपुतली’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्म ‘कठपुतली’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 सितंबर से स्ट्रीम हो चुकी है।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर
‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर’ का पहला सीजन 2 सितंबर को रिलीज हो रहा है। ये अमेरिकी फैंटेसी सीरीज है, जो एक उपन्यास पर आधारित है। उपन्यास का नाम ‘ द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ है और इसे जे.आर.आर टॉल्किन ने लिखा है।
कोबरा काय
नेटफ्लिक्स पर कोबरा काय का पांचवां सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह मार्शल आर्ट्स पर आधारित सीरीज है और 80 के दौर में आयीं कोबरा काय फिल्मों की कहानी को एक अंतराल के बाद सीरीज के रूप में आगे बढ़ाती है। इस सीरीज में मुख्य किरदारों में कोबरा काय फिल्मों के लीड एक्टर्स ही नजर आते हैं, जो अपनीअपनी उम्र और करियर में काफी आगे बढ़ चुके।
