ओटीटी पर कब क्या रिलीज होगा इसे लेकर अक्सर दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं। ओटीटी व्यूअर्स को हर वीक न्यू रिलीज का बहुत ही दिल से इंतजार रहता है।
हर हफ्ते नई वेबसीरीज और मूवीज का वेट करने वाले दर्शकों के लिए ये हफ्ता बहुत ही शानदार रहने वाला है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफार्म्स जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, होईचोई और जी 5 जैसे अन्य पर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज को तैयार हैं।
इन फिल्मों और सीरीज में प्रियंका चोपड़ा की सिटाडेल जैसी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज से लेकर साउथ सुपरस्टार नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ तक शामिल हैं।
सिटाडेल
प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन स्टारर ये बहुप्रतीक्षित अमेरिकी स्काई-फाई थ्रिलर वेब सीरीज, कई भारतीय भाषाओं में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग होगी। प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये सीरीज आप 28 अप्रैल से देख पाएंगे। इस सीरीज में प्रियंका चोपड़ा जासूस बनकर दमदार तरीके से एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं। स्पाई थ्रिलर को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए ये बहुत ही जबरदस्त एंटरटेनिंग डोज साबित हो सकती है।
दसरा
नानी की पैन इंडिया फिल्म ‘दसरा’ ने 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। दसरा को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला और इस फिल्म ने ग्लोबली अब तक 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं अब फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 अप्रैल को आ रही है।
वेद
रितेश देशमुख जेनेलिया डिसूजा की फिल्म वेद को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। आईएमडीबी से 7.8 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म 28 अप्रैल को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। इस मराठी मूवी को रितेश देशमुख ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से रितेश देशमुख ने एक्टर से डायरेक्टर तक का सफर किया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का दर्शकों का काफी दिनों से इंतजार है।
बिफोर लाइफ आफ्टर डेथ
बिफोर लाइफ आफ्टर डेथ 28 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म का निर्देशन अंशुल तिवारी ने किया है। इसमें नमिता लाल, गौरांगी चोपड़ा और एंड्रिया मुख्य भूमिका में हैं।
यू टर्न
थ्रिल मूवी यू टर्न भी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। ओटीटी व्यूअर्स के लिए ये फिल्म 28 अप्रैल को जी5 पर रिलीज की जाएगी।