अगर आप घर बैठे ही मनोरंजन करना चाहते हैं तो ओटीटी आपके लिए सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। जून के पहले सप्ताह में ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों की बौछार होगी। जी हां, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

यानी जुलाई का यह हफ्ता आपके लिए मनोरंजन का फुल पैकेज लाने वाला है। ओटीटी के विभिन्न प्लेटफार्मों पर रिलीज़ की लहर लेकर आई है। नेटफ्लिक्स और डिज़्नी+हॉटस्टार से लेकर प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर पर हर किसी की पसंद के मुताबिक कंटेंट मौजूद है।

OTT प्लेटफॉर्म पर इस हफ्तें कई मच-अवेटेड बॉलीवुड फिल्में और नई ओरिजनल वेब सीरीज स्ट्रीम होंगी। जिसमें थ्रिलर, कॉमेडी, ड्रामा, सस्पेंस से भरी कहानियां और एक्शन से भरपूर रोमांच शामिल हैं। तो पॉपकोर्न के साथ इस सप्ताह के अंत में इन फिल्मों और सीरीज को देखने के लिए तैयार हो जाइए। आइए आपको बताते हैं इस सप्ताह की पूरी लिस्ट…

इश्क नेक्स्ट डोर

वेब सीरीज ‘इश्क नेक्स्ट डोर’ को 3 जुलाई से जीयो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है। इश्क नेक्स्ट डोर लव ट्राएंगल पर आधारित है। इसमें नताशा भारद्वाज, अभय महाजन, पूरव झा और मृणाल दत्त लीड रोल में हैं।

स्वीट करम कॉफी

‘स्वीट करम कॉफी’ 6 जुलाई, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो रिलीज किया जाएगा। इसे पांच भाषाओं में तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज में अलग-अलग पीढ़ियों की महिलाओं की कहानी दिखाई गए हैं।

गुड नाइट

तमिल फिल्म ‘गुड नाइट’ 3 जुलाई को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। विनायक चंद्रशेखरन निर्देशित फिल्म में के मणिकंदन, मीता रघुनाथ और रमेश ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।

बेबीलोन

5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर हॉलीवुड फिल्म बेबीलोन का प्रीमियर किया जाएगा। 2022 में रिलीज हुई यह पीरियड कॉमेडी फिल्म है।

ब्लाइंड

सोनम कपूर की ब्लाइंड 7 जुलाई को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। शोम मखीजा निर्देशित ब्लाइंड इसी नाम से आयी कोरियन फिल्म का रीमेक है। सोनम फिल्म में दृष्टि बधित पुलिस अफसर के किरदार में हैं।

तरला

हुमा कुरैशी की फिल्म तरला 7 जुलाई को जी5 पर आएगी। यह मशहूर शेफ तरला दलाल की बायोपिक फिल्म है। पीयूष गुप्ता निर्देशित फिल्म में शारिब हाशमी, तरला के पति के रोल में हैं।

फरहाना

7 जुलाई को सोनी लिव पर तमिल फिल्म फरहाना आएगी। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में आ चुकी है। ऐश्वर्या राजेश अभिनीत फिल्म एक मुस्लिम लड़की के संघर्ष को दिखाती है।

वन अप

वन अप 7 जुलाई को लायंसगेट प्ले पर आएगी। यह ऐसी लड़की की कहानी, जो तानों से तंगर आकर गैंग बनाती है।

द पोप्स एक्सोरसिस्ट

नेटफ्लिक्स पर द पोप्स एक्सोरसिस्ट 7 जुलाई को आ रही है। रसल क्रो, लॉरेस मार्सडेन, एलेक्स एसोई और कैरी मुनरो अभिनीत हॉरर फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहां इसे काफी पसंद किया गया था।

आइबी 71

विद्युत जाम्वाल की आईबी 71 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 7 जुलाई को स्ट्रीम की जा रही है। यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइबी 71 पीरियड फिल्म है।