OTT Release This Week: साल 2026 का पहला महीना जनवरी देखते ही देखते अब खत्म होने वाला है और मनोरंजन के लिहाज से इस महीने में कई बेहतरीन फिल्मों ने न सिर्फ थिएटर्स में बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक दी। जिसमें ‘मस्ती 4’, ‘चीकाटीलो’, ‘मार्क’, ‘सिराई’ और ‘तेरे इश्क में’ जैसे कई नाम शामिल थे। अब जनवरी का आखिरी हफ्ता है और इस वीक भी ओटीटी पर कई शानदार मूवीज और शो आने वाले हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 26 जनवरी से 1 फरवरी तक कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाली हैं।
गुस्ताख इश्क (Gustaakh Ishq)
विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ आज 27 जनवरी, 2026 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। गुस्ताख इश्क की कहानी ‘नवाबुद्दीन’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के लिए उनकी प्रिंटिंग प्रेस को बचाने की कोशिश करता है। इस दौरान, उसे एक अकेले कवि ‘अजीज बेग’ की लिखी कुछ कविताएं मिलती हैं। जब ‘नवाबुद्दीन’ उन कविताओं को छपवाने के लिए ‘अजीज’ से मिलने जाता है, तो उसकी मुलाकात उनकी बेटी ‘मिन्नी’ से होती है।
यह भी पढ़ें: Border 2: सनी देओल की फिल्म ने वीकेंड पर मचाया गदर, ‘बॉर्डर 2’ ने तोड़ा 2025 की ‘छावा’-‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड
व्हील ऑफ फॉर्च्यून (Wheel Of Fortune)
फिल्मों से हटकर अब अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपने शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस शो में उनके साथ साजिद खान और रितेश देशमुख भी नजर आने वाले हैं। यह शो 27 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव के साथ-साथ सोनी एंटरटेनमेंट पर भी देखा जा सकता है।
धुरंधर (Dhurandhar)
रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बीते साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाए और अब थिएटर रिलीज के लगभग डेढ़ महीने बाद यह फिल्म 30 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
दलदल (Daldal)
भूमि पेडनेकर स्टारर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दलदल’ इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस सीरीज का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अमृत राज गुप्ता के निर्देशन में बनी इस सीरीज का निर्माण सुरेश त्रिवेणी और विक्रम मल्होत्रा ने किया है। बता दें कि यह सीरीज 30 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।
द 50 (The 50)
‘बिग बॉस’ के बाद अब एक नया रियलिटी शो ‘द 50’ आने वाला है। इस शो में एक या दो नहीं, बल्कि 50 सेलेब्स नजर आने वाले हैं, जिसमें करण पटेल, रिद्धि डोगरा, मोनालिसा, विक्रांत सिंह, सपना चौधरी, नीलम गिरी, फैजल शेख, मनीषा रानी, रजत दलाल, प्रिंस नरूला और लवकेश कटारिया समेत कई लोगों का नाम शामिल है। यह शो 01 फरवरी से शुरू होने वाला है, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन आर्मी में कमांड एंड कंट्रोल है ही नहीं’, सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ देखकर क्यों निराश हुए फौजी?
