OTT Adda: कोरोना काल में ओटीटी काफी पॉपुलर हो गया और इसने ऐसी लत लगाई लोगों को कि अब ज्यादातर लोग घर पर ही फिल्में देखना पसंद करते हैं। जब तक कोई बहुत बड़ी फिल्म न हो वो घर पर ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म देख लेते हैं। कई फिल्में तो सीधा ओटीटी पर रिलीज होती हैं वहीं कई फिल्में ऐसी होती है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने के एक-डेढ़ महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो जाती हैं। जब कोई फिल्म ओटीटी पर आती है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म को फिल्म के प्रोड्यूसर को करोड़ों रुपये देने होते हैं। तो फिर ये ओटीटी प्लेटफॉर्म्स खुद कैसे कमाई करते हैं, चलिए आपको बताते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स इस तरह करते हैं कमाई

1- सब्सक्रिप्शन फीस: इसमें यूजर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म का मासिक, 3 महीने, 6 महीने या सालभर का सब्सक्रिप्शन लेता है, जिसके लिए उसे पैसे चुकाने पड़ते हैं। इन पैसों से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कमाई होती है।

2- वीडियो ऑन रेंट: इसमें यूजर्स प्लेटफॉर्म से कोई स्पेशल फिल्म देखने के लिए रेंट देता है और रेंट पर वो फिल्म देखता है। इसमें वो पर्टिकुलर मूवी देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है।

3- विज्ञापन: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सबसे ज्यादा कमाई एड से होती है। एड उन्हें यूजर्स की गिनती और एंगेजमेंट को देखकर मिलते हैं। जैसे वो कोई ऐसी बड़ी फिल्म या बड़े हीरो की फिल्में या सीरीज लाएं जिसे देखने के लिए लोग उनका प्लेटफॉर्म सब्सक्राइब करें। जैसे पंचायत या मिर्जापुर के नए सीजन आने पर लोग प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेने लगते हैं, तो इस वक्त डिमांड बढ़ती है तो उन्हें एड भी अच्छे मिल जाते हैं और उनकी कमाई भी अच्छी हो जाती है। इसी तरह शाहरुख खान या सलमान खान की कोई फिल्म ओटीटी पर आती है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म को अच्छे एड मिल जाते हैं।

4- ओरिजनल कॉन्टेंट लाइसेंसिंग: कुछ OTT प्लेटफ़ॉर्म्स अपनी ओरिजिनल सीरीज या फिल्मों के लाइसेंसिंग के माध्यम से भी पैसे कमाते हैं।

  1. 5- डेटा: OTT प्लेटफ़ॉर्म्स अपने कस्टमर्स के बिहैवियर और लाइक्स के आधार पर डेटा और एनालिटिक्स को बेच देते हैं। इस जानकारी का प्रयोग करके आपको वैसे ही एड दिखते हैं। आपने नोटिस किया होगा जो भी शो आप ओटीटी पर देखते हैं उसी शो से रिलेटेड इंस्टाग्राम पर आपको रील्स भी दिखने लगती हैं।