OTT Movies, Web Series this weekend: जनवरी में कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। जहां बड़े पर्दे पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है, वहीं ओटीटी पर काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। पिछले साल रिलीज हुई कई फिल्में भी इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली हैं, वहीं कुछ ओरिजनल सीरीज भी देखने को मिलने वाली हैं। आइए जानते हैं इस वीकेंड कौन-कौन सी वेब सीरीज और फिल्मों का लुत्फ आप ओटीटी पर उठा सकते हैं।

अमिताभ की ‘ऊंचाई’ (Uunchai) होगी स्ट्रीम

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘उंचाई’ पिछले साल नवंबर में बड़े पर रिलीज हुई थी, ‘ऊंचाई’ दोस्ती की कहानी है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और ​​डैनी डेन्जोंगपा बेस्ट फ्रेंड्स के रोल में हैं। सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा भी फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। बच्चन, खेर और ईरानी अपने दिवंगत दोस्त भूपेन (डेनजोंगपा) की इच्छा को पूरा करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप तक ट्रेकिंग करने का फैसला करते हैं। क्या वो इसमें सफल होंगे? उन्हें किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ये सब फिल्म में आपको देखने को मिलेगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म- जी5 Zee5
रिलीज डेट– 6 जनवरी, 2023
निर्देशक: सूरज बड़जात्या

भुवन बाम की ताज़ा खबर Taaza Khabar

भुवन बाम अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं, इस बार वो ओटीटी पर ड्रामा सीरीज़ ताज़ा खबर लेकर आ रहे हैं। जो दक्षिण मुंबई में स्थापित है। सीरीज़ को एक सफाई कर्मचारी, वसंत गावडे के दृष्टिकोण से देखा जाता है। शो का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया था और बीबी के फैंस बेसब्री से इस सीरीज का वेट कर रहे थे। आइए जानते हैं इसे कब और कहां स्ट्रीम कर सकते हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार Disney+ Hotstar
रिलीज डेट – 6 जनवरी, 2023
निर्देशक: हिमांक गौड़

क्रॉस फायर Crossfire

अगर आप थ्रिलर शो के फैन हैं, तो क्रॉसफायर आपको जरूर पसंद आएगी। ‘ऐप्पल ट्री यार्ड’ के लेखक लुईस डौटी की कहानी ‘क्रॉसफ़ायर’ यूएस में 18 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी। Tessa Hoffe के निर्देशन में बने इस शो का प्रसारण भारत में 6 जनवरी 2023 को होगा। शो में कीली हावेस ने जो की भूमिका निभाई है। यह एक थ्रिलर शो है जो आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखेगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
रिलीज की तारीख – 6 जनवरी, 2023
निर्देशक: Tessa Hoffe

बेबे भांगड़ा पौंडे ने

बेबे भांगड़ा पौंडे ने एक रोमांटिक कॉमेडी है। जिसमें पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ और सरगुन मेहता लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के बारे में है जो बीमा लाभ के लिए एक पिता को गोद लेता है। आगे क्या होता है और कैसे ये कॉमेडी राइड आपको गुदगुदाएगी इसके लिए तो आपको शो देखना होगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म: Zee5
रिलीज की तारीख – 6 जनवरी, 2023
निर्देशक: अमरजीत सिंह सरून

हिट 2 HIT 2 प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

Adivi Sesh की तेलुगु फिल्म हिट 2 इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हो रही है। खबरों के मुताबिक यह कुख्यात श्रद्धा वाकर हत्याकांड पर आधारित है। इसमें अदिवी कृष्णा देव उर्फ केडी नाम के पुलिसवाले के रोल में हैं, जो केस सॉल्व करने की कोशिश करता है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो
रिलीज की तारीख – 6 जनवरी, 2023
द्वारा निर्देशित: शैलेश कोलानू