आज के दौर में लोग घर बैठकर ही अपना मनोरंजन करना ज्यादा पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स अमेजन प्राइम, जी5 हॉटस्टार पर हर उम्र के दर्शकों के लिए कंटेंट मौजूद है। ओटीटी पर आए दिन कुछ ना कुछ रिलीज भी होता रहता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को और खास बना चाहते हैं और रहकर ही अपने पूरे परिवार के साथ वेब शोज , वेब सीरीज और मूवी एन्जॉय करना चाहते हैं। तो हम आपका काम थोड़ा आसान बना देते हैं। यहां आपको कुछ ऐसी सीरीज और फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आप अपने बच्चों और बाकी घरवालों के साथ देख सकते हैं।
‘द पोलर एक्सप्रेस’
यह फिल्म नॉर्थ पोल में एडवेंचर्स के भरे ट्रेन राइड का मजा लेने वाले बच्चे की कहानी है। फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
किल्ला
यह एक ऐसे बच्चे की कहानी है, जो अपने पिता को खोने के बाद नए स्कूल में एडमिशन लेने की कोशिश कर रहा है। यह फिल्म मां और बेटे के बंधन को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाती है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री
इस सीरीज की कहानी कोटा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के ऊपर है, जो आईआईटी में क्वालिफाई करने के लिए घर से दूर रह रहे हैं। कोटा में रहने के संघर्ष के बारे में ये कहानी आप अपने पूरे परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। आप इसके दोनों पार्ट नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
होम शांति
यह एक जोशी परिवार की कहानी है, जो देहरादून में रहने हैं और अपना खुद का घर लेने का सपना देख रहे हैं। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर परिवार के साथ देख सकते हैं।
हैप्पी फैमिली
यह एक ऐसे परिवार की कहानी है, जिसमें 4 पीढ़ियां एक ही छत्त के नीचे रह रहा है। सीरीज में कुल 10 एपिसोड्स हैं। यह सीरीज बेहद मजेदार है। इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
गुल्लक
सोनी लिव की वेब सीरीज गुल्लक एक बहुत ही अच्छी सीरीज है। गुल्लक की कहानी मिडिल क्लास मिश्रा परिवार के इर्द गिर्द घूमती है। मिश्रा परिवार भी एक आम परिवार है, जिनकी खुशियां और सुख-दुख भी बिल्कुल मिडिल क्लास परिवार जैसी ही है। सीरीज के तीन सीजन अब तक आ चुके हैं।
सोल
यह एक ऐसे टीजर की कहानी है, जिसकी उसके हिसाब से नहीं चल रही है। वह जैज डांस करना चाहता है, लेकिन कर नहीं पाता है। इस फिल्म का लुफ्त आप अमेजन प्राइम पर ले सकते हैं।
टर्निंग रेड
यह एक 13 वर्षीय लड़की की कहानी है। जो अपनी मां की हर बात मानती है। बड़ी होते ही वह काफी कुछ नया करना चाहती है। लेकिन, उसकी जिंदगी तब नया मोड़ ले लेती है जब वह एक लाल रंग की विशाल पांडा में बदल जाती है। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं।