दर्शकों को सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार रहता है। आज के वक्त में लोग घर बैठे-बैठे ही फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं। OTT पर एक्शन, रोमांस, हॉरर, थ्रिलर समेत सभी तरह की फिल्में या सीरीज लोगों को आसानी से देखने के लिए मिल जाती हैं।

5 अप्रैल को ओटीटी पर काफी कुछ नया रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि 5 अप्रैल को ओटीटी पर रिलीज होने वाले सारे शो और फिल्में फिल्में देख डालेंगे तो ये ध्यान रखें कि आपके लिए 24 घंटे भी कम पड़ जाएंगे। क्योंकि इस दिन एक या दो नहीं, ओटीटी आपके लिए पूरी 10 फिल्में और सीरीज की पेशकश लेकर आ रहा है। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस शुक्रवार क्या-क्या रिलीज होने जा रहा है।

फर्रे

सलमान खान की भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। ये फिल्म 5 अप्रैल को जी5 पर स्ट्रीम होगी।

पैरासाइट द ग्रे

यह साउथ कोरियन साइ-फाइ हॉरर थ्रिलर फिल्म है। ये 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

स्कूप

यह बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है, जो ब्रिटेन के प्रिंस एंड्रूज के चर्चित इंटरव्यू की कहानी है। इसमें जिलियन एंडरसन, रफस सीवेल और बिली पाइपर मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह 5 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।

हाउ टू डेट बिली वॉल्श

हाउ टू डेट बिली वॉल्श शुक्रवार 5 अप्रैल, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

ये मेरी फैमिली 3

इसमें राजेश कुमार, जूही परमार, अंगद राज और वीणा मेहता अहम रोल में हैं। अवस्थी परिवार की यह कहानी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

लावस्ते

यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो काम की तलाश में मुंबई जाता है, लेकिन उसे नौकरी नहीं मिलती है और वह पैसे के लिए लावारिस लाशों को उठाने का काम शुरू कर देता है। यह फिल्म 5 अप्रैल को जी5 पर रिलीज होने जा रही है।

वारयन

यह एक मलयालम फिल्म है, जो 5 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

रिप्ली

साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज ‘रिप्ली’ में टॉम रिप्ली के किरदार में एंड्रयू स्कॉट हैं। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।