बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा अब लोगों में वेब सीरीज का क्रेज बढ़ता जा रहा है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, वूट जैसे कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफार्म लोगों के फोन और अन्य डिवाइस में इंस्टाल रहते ही हैं।
आज बस एक क्लिक पर दर्शकों के सामने एक नई वेब सीरीज मौजूद है। ओटीटी पर कई ऐसी वेब सीरीज और फिल्में भी हैं, जो बहुत ही बेहतरीन हैं, लेकिन बोल्ड हैं। जिन्हें आप परिवार साथ बैठकर तो बिल्कुल नहीं देख सकते।
हमने सोचा क्यों ना आपको इस सीरीज को देखने के पहले ही संकेत दे दिया जाए कि परिवार वालों के साथ तो इस सीरीज को गलती से भी देखने की भूल मत कीजिएगा।
डार्क डिजायर
ये हॉलीवुड फिल्म है। इसकी कहानी एक स्कूल प्रोफेसर की होती है, जो एक रात अपने घर से बाहर होती है और उस दौरान उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में उसने सपने में बई नहीं सोचा होगा। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
लस्ट स्टोरीज 2
इस वेब सीरीज ने आते ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था। लस्ट स्टोरीज 2 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने जमकर बोल्ड सीन्स दिए हैं। इसे आप अकेले में ही नेटफ्लिक्स पर देखें।
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
ये एक हॉलीवुड फिल्म है। ये फिल्म उन फिल्मों में से है जिनमे काफी सारे बोल्ड और रोमेंटिक सीन्स शामिल हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
वर्जिन भास्कर
जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद ये वेब सीरीज एक कामुक विषय पर आधारित है। इस वेब सीरीज में एक लड़की और उसके बॉयफ्रेंड की कहानी दिखाई गई है।
अनफ्रीडम
इस वेब सीरीज को इसमें मौजूद बोल्डनेस की वजह से कभी भी सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया गया। इस फिल्म में लेस्बियन लव स्टोरी दिखाई गई है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मेड इन हैवन 2
मेड इन हेवन ड्रामा दो वेडिंग प्लानर्स के इर्द-गिर्द घूमता है। रोमांस के नाम पर बोल्ड सीन फिल्माए गए हैं। सोभिता धूलिपाल ने दिए हैं। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
बॉम्बे बेगम्स
पूजा भट्ट की वेब सीरीज ‘बॉम्बे बेगम्स’ भी किसी से कम नहीं है। हालांकि ‘बॉम्बे बेगम्स’ की कहानी लोगों को इतनी पसंद नहीं आई लेकिन इसके बोल्ड सीन ने दर्शक को अंत तक बांधे रखा।
क्लास
इस सीरीज की कहानी दिल्ली में सेट की गयी है और एक हाइ फाइ प्राइवेट स्कूल के तीन स्टूडेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर और एक ऐसे स्कूल में दाखिला लेते हैं, जिसमें अमीर परिवारों के कुछ बिगड़े हुए बच्चे पढ़ते हैं। इसे आप सिर्फ अकेले ही देख सकते हैं।
डिवोशन: ए स्टोरी ऑफ लव एंड डिजायर
अगर आप भी रोमांचिक ड्रामा सीरीज देखना चाहते हैं तो इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। वहीं बता दें इसमें कई सारे ऐसे सीन्स हैं जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते