राजकुमार राव अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जान जाते हैं। एक्टर कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को पसंद आ रहा है। न सिर्फ दर्शक बल्कि ट्रेलर की सेलेब्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं।

इसी बीच एक्टर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। साल 2013 में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म ‘शाहिद’ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म एक्टर के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था।

इस फिल्म के लिए एक्टर को 61वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। वहीं अब ओटीटी पर इसकी रिलीज की खबर सामने आते ही एक्टर के फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कब और किस ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है फिल्म ‘शाहिद’।

‘शाहिद’ ओटीटी रिलीज

साल 2013 में रिलीज हुई ‘शाहिद’ को अभी तक ओटीटी पर रिलीज नहीं किया गया था, लेकिन अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर आ गई है।  हंसल मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक ट्वीट करते हुए सवाल भी किया है। उन्होंने लिखा कि “आखिरकार ‘शाहिद’ प्राइम वीडियो पर आ गई है। पर जो वर्जन नाटकीय रूप से जारी किया गया था वह उपलब्ध है। आश्चर्य है कि रेंट पर क्यों!”

क्या है ‘शाहिद’ की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो शाहिद एक वकील की हत्या पर आधारित फिल्म है। जो कि एक मानवाधिकार कार्यकर्ता भी थे। शाहिद की हत्या 2010 में हुई थी। इसी घटना पर हंसल मेहता ने यह फिल्म बनाई थी।

इस फिल्म के लिए हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म राजकुमार राव की बेस्ट फिल्मों में से एक रही है। फिल्म में राजकुमार राव ने शाहिद आज़मी का किरदार निभाया था।