क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर लगातार बज बना हुआ है। इस वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं। जिसे खूब पसंद किया गया है। इन दिनों ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग भी जोर-शोर से चल रही है। सीरीज का तीसरा सीजन काफी दमदार होने वाला है।

इस सीजन में भी कालीन भैया और गुड्डू भैया के बीच जंग देखने को मिलेगी। इसी बीच ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर अपडेट सामने आया है। इस वेब सीरीज की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर बड़ी खबर दी है। उन्होंने बताया है कि आखिर ‘मिर्जापुर 3’ कब रिलीज होने वाली है।

कब रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 3’

लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘मिर्जापुर सीजन 3’ ऑनलाइन कब और कहां देखें? बीते महीने प्राइम वीडियो ने मुंबई में आधिकारिक तौर पर मिर्ज़ापुर के नए सीजन की घोषणा की थी। तभी से फैंस के बीच सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट हैं।

हालांकि, अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि वास्तव में ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 देखने के लिए कब ओटीटी पर रिलीज होगी। सीरीज का प्रीमियर जून या जुलाई 2024 में हो सकता है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज के बारे में चुप्पी साध रखी है।

वहीं श्वेता त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्वेता त्रिपाठी के साथ अली फजल, दिव्येंदु, श्रिया पिलगांवकर और रसिका दुग्गल नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता त्रिपाठी ने खास कैप्शन लिखा है उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘जुलाई आने वाला है और जल्द शुरू हो जाएगा सीजन 3 का सफर, तो हो जाए क्विक रीकैप सीजन 2 की।’

साल 2018 में रिलीज हुआ था पहली सीजन

बता दें कि ‘मिर्जापुर’ का प्रीमियर 16 नवंबर, 2018 को हुआ था। इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। शो में कलीना भैया, मुन्ना भैया, गु्ड्डू भैया सहित बीना त्रिपाणी का किरदार निभाने वाले कलाकारों ने खूब सुर्खियां लूटी थी।

‘मिर्जापुर’ भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई। पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद 23 अक्टूबर, 2020 इसका दूसरा सीजन आया। अब फैंस को तीसरे सीजन का इंतजार है।