जितेंद्र कुमार इन दिनों ओटीटी पर छाए हुए हैं। हाल ही में उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। पिछले दो सीजन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ में जितेंद्र कुमार के अभिनय को काफी पसंद किया गया।

वहीं अब जितेंद्र कुमार ने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज दे दिया है। उन्होंने दूसरी मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ के तीसरे सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, लेकिन ट्विस्ट के साथ। अगर आपको जानना है तो कि ये सीरीज आप कब देख सकते हैं तो आपको जीतू भैया के स्टाइल में ही इसका जवाब मिलेगा। आपको तारीख जानने के लिए जीतू भैया के एक ट्रिकी सवाल का जवाब देना होगा।

‘कोटा फैक्ट्री 3’ पर आया नया अपडेट

दरअसल नेटफ्लिक्स इंडिया ने यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Kota Factory 3 की रिलीज डेट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में जितेंद्र कुमार एक बोर्ड के सामने खड़े हैं और मैथ्स का एक प्रॉब्लम लिख रहे हैं। इसके बाद वो पीछे मुड़कर पूछते हैं, ‘हां भाई, क्या-क्या कमैंट्स आ रहे हैं?’ फिर वो कमैंट्स पढ़ते हैं। इसमें लिखा है- कोटा फैक्ट्री सीजन 3 कब आ रहा है? जीतू भैया कब आ रहे हैं? ‘शाबाश यार कमैंट्स में तो फुल अटेंडेंस दिख रही है।’

इसके बाद वो मजाक में कहते हैं कि कभी मेरी फोटोज को भी लाइक कर दिया करो, इतनी भी खराब नहीं होती। इसके बाद वो कहते हैं कि ‘आ तो मैं रहा हूं और कोटा फैक्ट्री का नया सीजन भी। चलो डेट नोट करो।’ वो बोलते हैं, ‘कोटा फैक्ट्री की रिलीज डेट है जून…’ और इतना बोलकर ही चुप हो जाते हैं।

कब आ रहे हैं जीतू भैया

जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि ‘इतनी आसानी से थोड़ी बताऊंगा। रिलीज डेट के लिए तुम्हारे लिए बोर्ड पर एक प्रॉब्लम है। उसमें तुम्हारा जवाब है। जल्दी पेन उठाओ और सॉल्व करो। जल्दी मिलते हैं अगली क्लास में।’

कब आ रहे हैं जीतू भैया

जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि ‘इतनी आसानी से थोड़ी बताऊंगा। रिलीज डेट के लिए तुम्हारे लिए बोर्ड पर एक प्रोब्लम है। उसमें तुम्हारा जवाब है। जल्दी पेन उठाओ और सॉल्ब करो। जल्दी मिलते हैं अगली क्लास में।’ लोग कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन 20 जून को आएगा। वहीं किसी का कहना है 15 जून को वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।