दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कारों में से एक ऑस्कर को लेकर उत्साह चरम पर है। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स का ऐलान आज, 22 जनवरी को किया जाएगा। इसके साथ ही वैश्विक सिनेमा जगत में ऑस्कर रेस आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगी। भारत समेत दुनिया भर के फिल्म प्रेमी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं।

नॉमिनेशन्स की घोषणा इस बार डेनिएल ब्रूक्स और लुईस पुलमैन करेंगे। दोनों कलाकार शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों और परफॉर्मेंस के नामों का खुलासा करेंगे, जो सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान के लिए मुकाबले में होंगी। इस साल भारतीय सिनेमा के लिए भी यह पल खास है, क्योंकि ‘होमबाउंड’ इंटरनेशनल कैटेगरी की रेस में शामिल है।

भारत में कहां और कब देखें लाइव

भारतीय दर्शक ऑस्कर 2026 के नॉमिनेशन्स को आज शाम 7:00 बजे (IST) लाइव देख सकते हैं। यह ऐलान अकादमी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म Oscar.com और Oscar.org पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम के जरिए भी दर्शक लाइव जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Border Movie Revisit: जब शब्दों ही नहीं, कलाकारों की आंखों में भी नजर आई थी देशभक्ति, 28 साल बाद भी बरकरार है वो चमक

अकादमी के प्लेटफॉर्म्स के अलावा यह कार्यक्रम Disney+, Hulu, ABC News Live और ABC के Good Morning America पर भी उपलब्ध रहेगा। नॉमिनेशन्स की घोषणा सैमुअल गोल्डविन थिएटर से की जाएगी, जिसके साथ ही अवॉर्ड सीज़न की औपचारिक शुरुआत मानी जाएगी।

ऑस्कर रेस में आगे बढ़ी भारत की ‘होमबाउंड’

भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अगले राउंड की वोटिंग के लिए जगह बना ली है। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इसके अलावा, कांतारा: चैप्टर 1, तन्वी द ग्रेट, महावतार नरसिंह और टूरिस्ट फैमिली जैसी भारतीय फिल्मों के नाम बेस्ट पिक्चर रिमाइंडर लिस्ट में शामिल हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन-सी फिल्में फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाती हैं।

यह भी पढ़ें: अनिल कपूर ने ‘मिस्टर इंडिया’ से अनुपम खेर को निकलवा दिया था बाहर, अभिनेता का दावा- लास्ट तक नहीं बताया

बेस्ट पिक्चर की रेस में इंटरनेशनल फिल्में

इस साल बेस्ट पिक्चर की दौड़ में कई चर्चित अंतरराष्ट्रीय फिल्में शामिल हैं, जिनमें वन बैटल आफ्टर अनदर, हैमनेट, सिनर्स, फ्रेंकनस्टाइन और मार्टी सुप्रीम जैसे टाइटल्स प्रमुख हैं।