ईरान में तीन महिने से हिजाब विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच ईरान अधिकारियों (Iranian Authorities) ने देश भर में हो रहे प्रदर्शनों के बारे में झूठ फैलाने के आरोप में देश की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक तारानेह अलीदूस्ती (Taraneh Alidoosti) को गिरफ्तार किया है।
ऑस्कर विजेता फिल्म अभिनेत्री को दर्शनकारियों के मुख्य नारे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करने का आरोप है। सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी है। सरकारी समाचार एजेंसी की खबर में कहा गया है कि ऑस्कर विजेता फिल्म द सेल्समैन (The Salesman) की कलाकार तारानेह अलीदूस्ती को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के एक हफ्ते बाद हिरासत में ले लिया गया है।
एक्ट्रेस के एक पोस्ट पर मचा बवाल
अलीदूस्ती ने एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम में तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने एक कागज पकड़ रखा है। इसमें लिखा है ‘महिला, जीवन, आजादी’। ये नारा ईरान की महिलाएं सरकार के खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। इस तस्वीर में उन्होंने हिजाब नहीं पहना हुआ था। अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में लिखा था कि ‘उसका नाम मोहसिन शेखरी था। हर अंतरराष्ट्रीय संगठन जो इस खूनखराबे को देख रहा है और कार्रवाई नहीं कर रहा है, वह मानवता के लिए शर्म की बात है।’अभिनेत्री के इस पोस्ट को 10 लाख से ज्यादा बार लाइक किया गया। हालांकि, उनका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है। इसमें 80 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
बता दें कि 9 दिसंबर 2022 को मोहसिन शेखरी नाम के युवक को ईरान की अदालत ने मौत की सजा सुनाई। इस सजा के खिलाफ तारानेह ने इंस्टाग्राम पोस्ट किया। गौरतलब है कि मोहसिन शेखरी को देश के सुरक्षा बलों के एक मेंबर पर चाकू से हमला करने और तेहरान में एक सड़क को जाम करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
अलीदूस्ती को मिले 8 बड़े अवार्ड
एक्ट्रेस अलीदूस्ती का जन्म 12 जनवरी को 1984 में हुआ था। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। उन्हें अपनी पहली फिल्म के लिए साल 2002 में लोकार्नो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ब्रॉन्ज लेपर्ड अवॉर्ड मिला था। उन्होंने अब तक 17 फिल्में की हैं और 8 बड़े अवॉर्ड जीत चुकी हैं। वहीं अभिनेत्री की फिल्म ‘द सेल्समैन’ ने 2016 में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।
पहले भी किया गया एक्ट्रेसस को गिरफ्तार
बता दें कि नवंबर में अन्य दो प्रसिद्ध अभिनेत्रियों हेंगामेह ग़ज़ियानी और कातायुन रियाही को भी अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए गिरफ्तार किया था। इसी के साथ एक ईरानी फुटबॉल खिलाड़ी वोरिया गफौरी को भी गिरफ्तार किया गया था। हालांकि अब तीनों को रिहा कर दिया गया है।