Oscar 2023: ऑस्कर 2023 के लिए साल 2022 की फिल्म RRR का गाना ‘नाटू-नाटू’ नॉमिनेट हुआ है। इससे पहले ये गाना ‘गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड’ और ‘क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड’ जीत चुका है। इस गाने को यूट्यूब पर भी मिलियन व्यूज मिले हैं, इसके अलावा Naatu-Naatu गाने पर युवाओं ने जमकर रील्स बनाए। अब इसे लेकर गाने के म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी ने बयान दिया है।
कीरवानी ने रॉयटर्स के साथ बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन है कि ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर जीत सकता है। संगीतकार एमएम कीरवानी को विश्वास है कि 12 मार्च को हॉलीवुड में समारोह में उनका गाना ऑस्कर जीतेगा। कीरवानी ने कहा,”हां,मैं देख सकता हूं कि यह पल अपनी जड़ों को ऊंचे और ऊंचे रास्ते पर ले जा रहा है, इसलिए सभी फिंगर क्रोस हैं और मुझे ऑस्कर पर भी पूरा भरोसा है।”
कीरवानी ने बताया कि जब ऑस्कर की नॉमिनेशन का ऐलान हुआ। उस वक्त वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एक प्रोग्रामर और उनके कुछ गायकों के साथ थे। जब उन्हें ये पता चला तो सभी लोग खुशी से कूदने लगे। कीरवानी ने कहा,”मैं खुशी से कूद नहीं रहा था, क्योंकि मैं कई सारे लोगों से घिरा हुआ था। और वह मुझे गले लगाकर बधाई दे रहे थे।”
पद्मश्री से सम्मानित हुए एमएम कीरवानी
बता दें कि 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान हुआ। संगीतकार एमएम कीरवानी को भी Naatu-Naatu गाने के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है।
गौरतलब है कि फिल्म RRR के Naatu-Naatu गाने को ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ है। इस कैटेगरी में ये गाना पहले ही गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुका है। फिल्म RRR ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 1200 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली हैं और अहम भूमिका में राम चरण, (Ram Charan) जूनियर एनटीआर, (Jr Ntr) आलिया भट्ट, (Alia Bhatt) अजय देवगन, (Ajay Devgan) श्रिया सरन हैं।