Oru Adaar Love Movie Review and Rating: वैलेंटाइन्स डे के दिन प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म ‘ओरु अदार लव’ (Oru Adaar Love) रिलीज हो गई है। फिल्म में प्रिया के अलावा रौशन अब्दुल रहूफ, रौशना अनी रॉय, सैयद शाहजहां और नूरीन शरीफ लीड भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी दो स्टूडेंट्स की प्रेम-कहानी है। ‘ओरु अदार लव’ (Oru Adaar Love) की कहानी में दिखाया गया है कि जिंदगी के वो दिन कितने खूबसूरत होते हैं, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ रोमांस का भी तड़का होता है। प्रिया प्रकाश वारियर की पहली फिल्म को दर्शकों के साथ ही साथ क्रिटिक्स ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। प्रिया प्रकाश की एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म को पांच में 3.5 स्टार्स दिए गए हैं।
Gully Boy Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
प्रिया प्रकाश वारियर ने मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से एक्टिंग डेब्यू कर लिया है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि एवरेज है। फिल्म में टेक्निकल पार्ट ज्यादा प्रभावित नहीं करने वाला है।
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म को देखने के बाद लोगों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की है। लोगों का कहना है कि प्रिया की एक्टिंग को देखकर ऐसा नहीं लगता कि यह उनकी पहली फिल्म है।
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म को लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या फिल्म की वजह से गली बॉय के कलेक्शन में प्रभाव पड़ेगा? ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म ओरु अदार लव के कारण गली बॉय की कमाई में प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके पीछे का कारण दोनों ही फिल्मों की अलग ऑडियंस का होना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'ओरु अदार लव' को देश के अलावा विदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'ओरु अदार लव' को लेकर माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है। फिल्म को सुबह से ही पब्लिक का अच्छा रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है।
बीते साल वैलेंटाइन्स डे के दिन प्रिया प्रकाश वारियर ने आंखों का जादू चला लोगों का दिल जीत लिया था। प्रिया इस सीन में आंखों से बंदूक चलाती हुईं नजर आ रही थीं। प्रिया का यह सीन देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और प्रिया इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं।
प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म को लेकर लोग इतना क्रेजी हैं कि उन्होंने फिल्म के सीन को शेयर करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर प्रिया और रौशन का एक किसिंग सीन वायरल हो रहा है। जिसे लोग बीते कुछ दिनों से वायरल कर रहे हैं।