ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी सोशल मीडिया का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने बॉलीवुड की पार्टीज में, बड़े-बड़े स्टार्स के साथ अक्सर देखा जाता है। ओरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वहां कई बार फनी वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। इस वीडियो में ओरी ने कहा है कि अब वह अपनी लाइफ में पत्नी और बच्चे चाहते हैं। इस पर कई सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है।
ओरी ने शेयर किया वीडियो
ओरहान अवात्रामणि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहीं पर ट्रेवल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह शर्ट लेस नजर आ रहे हैं और उन्हें ड्रिंक करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के ऊपर ओरी ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसे पढ़कर कुछ लोग हैरान हैं, तो कुछ हंस रहे हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन ने लिखा, “आप सभी का धन्यवाद। गे होना बहुत मजेदार था, लेकिन अब मैं 30 साल का हो गया हूं और अब पत्नी और बच्चे का समय आ गया है।”
ऐसे में यह साफ है कि उन्होंने शादी करने की इच्छा जाहिर की है। वहीं, दूसरे कैप्शन में ओरी ने लिखा कि कोई रिश्ता भेजो। उनके इस वीडियो पर कई सेलेब्स और अन्य लोग रिएक्ट कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने लिखा, “मेरे पास एक योग्य मैच है”। एक यूजर ने लिखा कि ओरी का स्वयंवर। एक अन्य ने लिखा कि आपके बच्चे भी आपकी तरह ही क्यूट होंगे।
ओरी ने प्रियंका चोपड़ा से सीखी ये खास बात
स्क्रीन के ‘द सुविर सरण शो’ में बात करते हुए ओरी ने बताया था कि उन्होंने ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, “मैंने एक चीज सीखी है और ये मैंने प्रियंका के इंटरव्यू से सीखी है, क्योंकि मुझे इंटरव्यू देखना पसंद है। आपको हमेशा गो-गेटर और अपॉर्चुनिस्ट (मौका मिलने पर किसी भी चीज को हासिल करने वाला) होना चाहिए। अगर आपको मौका मिले तो इसे छीन लो और इसके लिए आपको शर्म नहीं आनी चाहिए। जब भी मुझे मौका मिलता है, मैं उसे हाथ से नहीं जाने देता। मेरे सामने कौन है, दाएं कौन है बाएं कौन है, मुझे फर्क नहीं पड़ता।” इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें।