फिल्म इंडस्ट्री में बॉलीवुड स्टार्स के अलावा एक शख्स है, जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं और उनका नाम ओरहान अवत्रामणी उर्फ ओरी है। ओरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ सेलेब्स के भी बेहद खास हैं। उन्हें जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे के साथ पार्टी करते हुए। अंबानी के फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनते हुए कई बार देखा जाता है। अब हाल ही में ओरी ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है।
दरअसल, ओरी हाल ही में स्क्रीन के सुवीर सरन शो का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की। ओरी ने बताया कि 2023 की शुरुआत में वह काफी मोटे थे, लेकिन जब उन्होंने फैसला किया कि वह फेमस होंगे, तो सबसे पहले उन्होंने अपने वजन को कम करने का फैसला किया। इसके बारे में ओरी ने काफी कुछ बताया।
इस बार नहीं देखने को मिलेगा ‘खतरों के खिलाड़ी 15’, आखिरी मौके पर प्रोड्यूसर ने खींचे हाथ?
खुद को भूखा रखते थे ओरी
इंटरव्यू में बात करते हुए ओरी ने कहा, “2023 की शुरुआत में मैं सच में बहुत मोटा था। मेरा वजन लगभग 70 किलो के आसपास था और यह ओजेम्पिक से पहले की बात है। ये वो साल था, जब मैंने फेमस होने का फैसला किया, लेकिन आप मोटे होकर फेमस नहीं हो सकते। कोई भी टीवी पर एक मोटे, 5 फुट के लड़के को घूमते हुए नहीं देखना चाहता। इसलिए मैंने खुद को बहुत भूखा रखा।
कुछ दिन मैं गर्दन के दर्द के साथ उठता था, क्योंकि मैं अपना डिनर फेंकने के बाद टॉयलेट में ही सो जाता था। यह काम कर भी गया और मेरा वजन कम हो गया। देखा जाए तो यह धोखा है, लेकिन मैंने वह किया जो मुझे वहां पहुंचने के लिए करना था, जहां मैं पहुंचना चाहता था।”
ओजेम्पिक को लेकर कही ये बात
इसके आगे उन्होंने आगे कहा, “मैं चीटिंग को सपोर्ट करता हूं, शायद खेल में नहीं क्योंकि अगर आप जीत जाते हैं, तो संतुष्टि नहीं मिलती, लेकिन जीवन में। अगर आप ओजेम्पिक का इस्तेमाल करते हैं, तो यह चीटिंग है, लेकिन मैं इसका समर्थन करता हूं। अगर आप बॉडीबिल्डर हैं और स्टेरॉयड लेते हैं, तो मैं इसका समर्थन करता हूं। आप जहां पहुंचना चाहते हैं, वहां पहुंचने के लिए आपको जो करना है, वो करें।” वहीं, इससे पहले उन्होंने इसी इंटरव्यू में शेयर किया था कि वह ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा से बहुत इंस्पायर हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।