बॉलीवुड स्टारकिड्स के कॉमन फ्रेंड और पार्टी लवर ओरी उर्फ ओरहान ओवत्रिमणि इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। करीब-करीब हर पार्टी में ओरी बतौर गेस्ट शामिल होते हैं। नीता अंबानी से लेकर सलमान, शाहरुख, दीपिका, सुहाना और अनन्या तक हर उम्र के सेलेब्रिटी के बाहों में बाहें डाले नजर आने वाले ओरी को अब शायद ही कोई ऐसा होगा जो नहीं जानता होगा।
ओरी ने हाल में ‘बिग बॉस 17’ में एंट्री की और खूब लाइमलाइट बटोरी। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने उन्हें घरवालों से इंट्रोड्यूस करवाया। इस दौरान ओरी को सलमान खान के सामने कई बड़े बड़े खुलासे करते हुए देखा गया था। ओरी ने बताया था कि उनके पास पांच मैनेजर हैं।
वहीं सलमान खान ने जब उनसे सवाल कया था कि वह करते क्या है? इसका जवाब देते हुए ओरी ने कहा था कि उन्हें सोशल मीडिया पर सेल्फी पोस्ट करने के 20-30 लाख रुपये मिलते हैं। यह बात जानकर सिर्फ सलमान खान ही नहीं बल्कि बाकी दर्शक भी हैरान रह गए थे। हालांकि बिग बॉस से बाहर आते ही वह अपनी बात से पलत गए हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि उन्होंने झूठ बोला था।
सलमान खान के सामने झूठ बोलते थे ओरी
दरअसल हाल ही में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में ओरी ने कहा कि “मुझे मेरा बयान बहुत पसंद आया। हालांकि वो जुमला था। मैंने थोड़ा बढा-चढ़ा कर बताया था। लेकिन जैसे मेरा एक बयान सुर्खियां बटोरने लगा, मुझे वो बहुत अच्छा लगा। अगर मैंने सेल्फी पोस्ट करके इतना पैसा कमाया होता तो मैं आज किसी द्वीप पर रह रहा होता। यहां रहकर मेहनत ना कर रहा होता। काश! एक सेल्फी अपने इंस्टा पर पोस्ट करते मैं इतने पैसे कमा रहा होता। मैं किसी द्वीप पर अपनी आलीशान जिंदगी जी रहा होता। मुंबई में कुत्तों की तरह इतनी मेहनत नहीं कर रहा होता। अगर मुझे एक पोस्ट के लिए 20-30 हजार भी मिल जाएं तो भी मैं खुद को लकी समझूंगा।”
ओरी ने क्या कहा था
बता दें कि ओरी ने सलमान खान के सामने कहा था कि “मैं इवेंट में जो पोज़ देने और उन्हें क्लिक कर पोस्ट करने के लिए मुझे पैसे मिलते हैं। मैं इन तस्वीरों के लिए एक रात में लगभग 20-30 लाख रुपये कमाता हूं। मेरे छूने के बाद, उन्हें लगता है कि वे वह यंग दिख रहे हैं। यहां तक कि उनकी स्वास्थ्य समस्याएं हल हो सकती हैं।”
