बॉलीवुड स्टार्स से अंबानी परिवार के साथ दिखने वाले सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी हमेशा अपनी पब्लिक अपीयरेंस को लेकर चर्चा में रहते हैं। 11 अप्रैल को स्क्रीन के ‘द सुविर सरण शो’ में ओरी ने शिरकत की और अपने बारे में काफी कुछ बताया। ओरी अपने फोन कवर्स के साथ-साथ हेयरस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने बताया कि वो प्रियंका चोपड़ा से काफी इंस्पायर हैं।

ओरी ने कहा कि उन्होंने काफी कम उम्र में ही ये बात सीख ली थी कि सफल होने लिए हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क करने की जरूरत होती है। हमेशा आगे बढ़ने के लिए कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। इसलिए वो अपने साथ कुछ ना कुछ नया ट्राई करते हैं। उन्होंने कहा कि सिर से लेकर पैर तक वो खुद में कुछ ना कुछ बदलाव करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि वो लगातार अपनी जॉब बदलते हैं, अपना लुक बदलते हैं।

ओरी ने आगे कहा कि वो जल्दी-जल्दी अपने हेयरस्टाइल को भी बदलते हैं। ओरी ने कहा, “आप जब भी मुझे मिलेंगे मेरे बाल आपको अलग दिखेंगे। अपने आपको बदलते रहना चाहिए और मैं वही करता हूं। मुझे इसमें कोई शर्म नहीं आती।”

प्रियंका चोपड़ा से सीखी ये खास बात

ओरी ने कहा, “आपको पता है मैंने एक चीज सीखी है और ये चीज मैंने प्रियंका चोपड़ा के इंटरव्यू से सीखी है, क्योंकि मुझे इंटरव्यू देखना बहुत ज्यादा पसंद है। आपको हमेशा गो-गेटर और अपॉर्चुनिस्ट (मौका मिलने पर किसी चीज को हासिल करने वाला) होना चाहिए। अगर आपको मौका मिले इसे छीन लो और आपको इसके लिए शर्म नहीं आनी चाहिए। तो जब भी मुझे कोई मौका मिलता है मैं उसे हाथ से नहीं जाने देता। मेरे सामने कौन है, दाएं कौन है बाएं कौन है, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।”

खुद को कितना परफेक्ट मानते हैं ओरी?

ओरी ने कहा कि वो खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानते, लेकिन अगर उन्हें खुद को परफेक्शन के लिए रेट करना हो तो वो खुद को 9/10 देंगे।

जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते ओरी

ओरी ने बताया कि वो ओशो के फैन हैं, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद का आश्रम खोलेंगे तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं किसी की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता। मैं अपने आसपास के लोगों को कहता हूं कि मैं तुम लोगों का ख्याल रखने के लिए मेरा बेस्ट करूंगा, लेकिन मैं तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं ले सकता। मैं नहीं चाहता कि तुम्हारे घरवाले मुझे कॉल कर रहे हैं, मैं बेबी सिटर नहीं हूं।”