ओपरा विनफ्रे ने बॉलीवुड की कई हस्तियों का इंटरव्यू किया है। जिनमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का भी नाम शामिल है। पहले इंटरव्यू के बाद ओपरा ने उनसे वादा किया था कि अगर वो कभी मुंबई आईं तो उन दोनों से जरूर मिलेंगी। ओपरा ने अपना वादा निभाया और साल 2012 में आराध्या के जन्म के कुछ महीनों बाद ही वो उनसे मिलने पहुंचीं।
OWN YouTube चैनल पर इस मुलाकाल के बारे में एक वीडियो भी शेयर की गई है। जिसमें ओपरा ने कहा कि उस समय किसी ने आराध्या का चेहरा नहीं देखा था और न ही उसका नाम दुनिया के सामने आया था। ओपरा ने आराध्या को उसके माता-पिता की तरह ही गोद में लिया। ओपरा ने वीडियो में बताया कि वो बहुत खूबसूरत है।
ओपरा ने बताया कि उन्होंने पहले ऐश्वर्या और अभिषेक को फोन किया था। उन्होंने कहा था मैं आ रही हूं, तो उन्होंने कहा कि आ जाओ, लेकिन आप कैमरा नहीं ला सकते। वहां अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद अमिताभ ने उनसे एक पार्टी में साथ चलने को भी कहा, जिसमें पूरा परिवार जा रहा था। ये पार्टी परमेश्वर गोद्रेज ने होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारें भी शामिल हो रहे थे। जैसे प्रियंका चोपड़ा, ऋतिक रोशन,एआर रहमान, जावेद अख्तर समेत अन्य कई लोग।
ओपरा जिस बात से सबसे ज्यादा प्रभावित हुईं वो थे बच्चन साहब के बंगले के बाहर खड़े पपराजी। जब उनके बंगले के गेट खुले वो हैरान रह गईं। उन्होंने कहा, मैंने पपराजी को देखा है, लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं देखा। मुझे नहीं पता कि वहां क्या है। लोग कारों पर चढ़ रहे थे और चिल्ला रहे थे।
लेकिन ओपरा की ऐश्वर्या के साथ उनकी मशहूर मुलाकात तब हुई जब एक्ट्रेस ने उन्हें साड़ी पहनना सिखाया। ऐश्वर्या ने द ओपरा विनफ्रे शो में पहली बार 2005 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली। फिर दोबारा साल 2009 में दोनों साथ में ओपरा के शो में गए।