‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की फिल्म की घोषणा के कुछ घंटों में ही मेकर्स ने जनता से माफी मांगी है। भारत और पाक के बीच चल रहे तनाव के बीच फिल्म की घोषणा को लेकर यूजर्स ने कहा कि ऐसे वक्त में पैसे और फेम कमाने के लिए ये फिल्म बनाई गई, जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर उत्तम महेश्वरी ने सार्वजनिक माफी मांगी है।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक फिल्म की घोषणा करने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं, जो हमारे भारतीय सशस्त्र बलों के हालिया वीरतापूर्ण प्रयासों से प्रेरित है। मेरा इरादा कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना या भड़काना नहीं था। मैं हमारे सैनिकों और नेतृत्व के साहस, बलिदान और ताकत से बहुत प्रभावित हुआ और बस इस शक्तिशाली कहानी को प्रकाश में लाना चाहता था।”
उन्होंने आगे लिखा, “यह महज एक फिल्म नहीं है, यह पूरे देश की भावना है और वैश्विक स्तर पर देश की सामाजिक छवि है।” इस पोस्ट में उन्होंने पीएम मोदी की सराहना भी की है।

22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से लॉन्च किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया है। भारत सरकार की ये जवाबी कार्रवाई देश के लिए गर्व की बात है। ये पल इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा और इसे बड़े पर्दे पर उतारना भी बेहद जरूरी है। इसलिए अब इस पर फिल्म बनने जा रहे है जिसका टाइटल भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और इसका पहला पोस्टर भी जारी हो चुका है।
निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने आधिकारिक तौर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम की एक नई फिल्म की घोषणा की है, जो घातक पहलगाम आतंकी हमले के लिए भारत की त्वरित और रणनीतिक प्रतिक्रिया से प्रेरित है। ये फिल्म इसी नाम से भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें 6 और 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए थे।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के पोस्टर में एक महिला सैनिक की तस्वीर दिखाई गई है, जो वर्दी पहने पीठ करके खड़ी है और एक राइफल पकड़े हुए है और अपने माथे पर सिंदूर लगा रही है। इसके साथ ही पोस्टर में टैंक, कांटेदार तार और ऊपर उड़ते लड़ाकू विमानों को भी दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर में साहस, बलिदान और देशभक्ति साफ नजर आ रही है।
फिल्म के टाइटल की बात करें तो पोस्टर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बोल्ड तरीके से दिखाया गया है। जिसमें पहले ‘O’ को सिंदूर के डिब्बे से बदल दिया गया है। टाइटल के ऊपर तिरंगे में ‘भारत माता की जय’ भी लिखा है।
फिल्म के कास्ट का अभी खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करेंगे और ये एक दमदार फिल्म होने वाली है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होन वाला है। निकी और विक्की भगनानी ने इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा स्टारर साइको थ्रिलर ‘निकिता रॉय’ का निर्माण किया है, जो 30 मई को दुनिया भर में रिलीज़ होने वाली है।