शबाना आजमी इस वक्त हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने ट्विटर पर बताया कि कोई उनके कोई व्यक्ति उनके नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश कर रहा है। अभिनेत्री ने कहा कि उनके नाम पर फिशिंग की कोशिश को लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रही हैं।
शबाना ने अपने ट्वीट में लिखा,”यह हमारे संज्ञान में आया है कि हमारे कुछ सहकर्मियों और सहयोगियों को कथित तौर प शबाना आज़मी से मैसेज मिले हैं। ये स्पष्ट रूप से “फिशिंग” प्रयास हैं जो उत्तरदाताओं को मैसेंजर के लिए ऐप स्टोर पर खरीदारी करने के लिए कहते हैं।”
कृपया शबानाजी की ओर से आपके पास आने वाले किसी भी कॉल/संदेश का उत्तर न दें या न उठायें। यह प्रतिरूपण का एक साइबर अपराध है, और हम पुलिस में शिकायत कर रहे हैं। फिलहाल जिन दो नंबरों से ये मैसेज रिपोर्ट किए गए हैं वो हैं +66987577041 और +998917811675। धन्यवाद।”
शबाना आजमी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह इस वक्त ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आ रही हैं। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। ये फिलम साल 2023 की बेहतरीन फिल्मों में से एक बन गई है। जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। ये एक रोमांटिक फिल्म में, जिसमें ढेर सारा ड्रामा भी है।
धर्मेंद्र संग शबाना ने दिया रोमांटिक सीन
इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन है। जिसकी काफी चर्चा हो रही है। फिल्म में दोनों को पूर्व प्रेमी दिखाया है, जो कई साल बाद एक दूसरे से मिलते हैं। इनके अलावा फिल्म में जया बच्चन भी हैं, जिन्होंने रणवीर सिंह उर्फ रॉकी की मां का किरदार निभाया है।
वैसे तो शबाना और धर्मेंद्र के किसिंग सीन की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन इस सीन को करना दोनों के लिए बिल्कुल मुश्किल नहीं था। दोनों एक्टर्स ने इस बारे में बात की और अपना विचार बताया। धर्मेंद्र ने कहा कि ये सीन फिल्म की जरूरत थी। इसके अलावा शबाना ने कहा कि धर्मेंद्र जैसे एक्टर को किस करना कौन नहीं चाहेगा।
