शाहरुख खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। उनके फैंस भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी हैं। शाहरुख के फैंस उनकी एक झलक पाने के उनके बंगले तक पहुंच जाते हैं और खान बड़े ही प्यार से उन्हें मिलते हैं। शायद ही कोई होगा जो शाहरुख खान को पसंद न करता हो। लेकिन एक बार शाहरुख खान के सामने एक ट्रोल ने उनकी बुराई कर दी थी। इसके बारे में एक्टर गुलशन देवैया ने बताया।
गुलशन देवैया ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हें एक घटना के बारे में बताया था, जब शाहरुख के मुंह पर एक शख्स ने उन्हें बकवास एक्टर कहा था, लेकिन उन्होंने बड़े ही प्यार से रिस्पॉन्स दिया था।
लल्लनटॉप के साथ बात करते हुए गुलशन ने कहा, “अनुराग ने एक बार मुझे बताया कि किसी ने शाहरुख के सामने कहा था, ‘यार तू क्या एक्टर है, तू तो बकवास एक्टर है। तुझे आता नहीं है, इनसे कुछ सीखो। (अनुराग की ओर इशारा करते हुए।) लेकिन शाहरुख खान ने इसे बहुत अच्छे से लिया।” गुलशन ने कहा कि ट्रोल शाहरुख खान का रिएक्शन चाहता था,”लेकिन वह इतने शांत है कि उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।”
गुलशन ने कहा कि ये लोग महान हैं क्योंकि वे जानते हैं कि दुनिया को कैसे संभालना है। वे जानते हैं कि दुनिया के साथ कैसा व्यवहार करना है। वह लोगों से मिलने-जुलने में बहुत अच्छे हैं। इसीलिए वह इतने बड़े स्टार हैं, हर कोई उनसे प्यार करता है।
जब गुलशन, शाहरुख खान से मिले थे उस वक्त को याद कर एक्टर ने अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख खान बहुत प्यार से उन्हें मिले थे। उन्होंने बताया कि वह फिल्मफेयर के इवेंट में शाहरुख से मिले थे।
गुलशन देवैया हाल ही में नेटफ्लिक्स की आने वाली वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को लेकर चर्चा में हैं। ये वेब सीरीज 18 अगस्त से स्ट्रीम होने वाली है। इसमें राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।