नई दिल्ली। शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ को अपने रिलीज के पहले ही दिन विरोध का सामना करना पड़ा।

सोशल साइट ट्विटर पर #BoycottHaider का ट्रेंड ज़ोरों से दिखने लगा। इस हैशटैग के सहारे लोगों ने अपना विरोध जताया हालांकि कुछ लोगों ने इसी हैशटैग के साथ फिल्म के समर्थन में भी ट्वीट करते नज़र आए।


फिल्म का लोग विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में आर्मी की नेगेटिव इमेज दिखाई गई है। यही नहीं अलगाववादियों को पीड़ितों की तरह दिखाया गया है। फिल्म का विरोध करने वालों ने शाहिद कपूर के साथ-साथ फिल्म के स्क्रिप्टराइटर बशरत पीर और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को भी अपना निशाना बनाया है।

देखना यह दिलचस्प होगा कि यह विरोध ‘हैदर” के लिए लाभदायक साबित होता है या निराशाजनक।