कल आज तक की डिबेट में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता के बीच कृषि बिलों को लेकर जबरदस्त बहस हो गई। दोनों एक-दूसरे से कृषि बिलों का नाम पूछने लगे। इसके बाद से सोशल मीडिया पर संबित पात्रा की वीडियो वायरल हो रही है। इसे लेकर पत्रकार रोहिणी सिंह ने भी संबित पात्रा पर निशाना साधा था। रोहिणी सिंह ने लिखा था,’5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं की अपार सफलता के बाद अब संबित पात्रा जी तीन बिलों का नाम तक नहीं बता सके।’
इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने रोहिणी सिंह को जवाब देते हुए लिखा है,’2BHK के अपार सफलता के बाद 4 BHK की और अग्रसर कुछ तथाकथित पत्रकार इन कांग्रेसियों के हारने का मुख्य वजह है। की ये “content” पर हार.. कानून में कितने page है ..इत्यादि उल-जलूल सवाल करते है। अगर “क़ानून” क्या है ये भी हम ही से डिबेट में पता लगाना है तो इससे बेहतर है डिबेट में न आए।’
संबित पात्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं। मोनिका सिंह नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है,’तो तुमसे पता न लगाएं तुम्हारी पार्टी द्वारा बने कानून का तो क्या युगांडा जाकर पता लगाएं। और जब कानून की अच्छाई नही बताओगे डिबेट में तो क्या घुंया छीलने बैठे थे वहां।’ दिनेश शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’मात्र 2BHK फ्लैट के लिए लोग अपना ज़मीर गिरवी रख देते हैं अगर ज़मीर बेचना ही है तो 4BHK या 5BHK के लिए बेचो तब तो कुछ मज़ा भी आए।’
2BHK के अपार सफलता के बाद 4 BHK की और अग्रसर कुछ तथाकथित पत्रकार
इन कांग्रेसियों के हारने का मुख्य वजह है ..की ये “content” पर हार ..क़ानून में कितने page है ..इत्यादि उल-जलूल सवाल करते है
अगर “क़ानून” क्या है ये भी हमही से debate में पता लगाना है तो,इस से बेहतर है डिबेट में न आए pic.twitter.com/2pPZ8hFHG1— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 24, 2020
पुष्पेंद्र सिंह चौहान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’जब आपको कानून ही नहीं पता तो आप कानून के मामले में बहस करने जाते ही क्यों हैं? ये तो उसी तरह है कि किसी वकील को इंजेक्शन पकड़ा दो। जिस चीज का ज्ञान न हो उसपर नहीं बोलना चाहिए। आज मोदीजी ने फिर रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की पत्नी का नाम भी गलत ही बताया, क्यों ऐसा करते हैं आप लोग?’
राकेश कुमार झा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’पात्रा जी ये अपने ही घर की ‘लायर यूनिवर्सिटी’ की स्वघोषित डिग्रीधारी झूठी चैंपियन हैं। जब कोई इन्हें बताता है कि इंडिया मे 14℅ से 16℅ जंगल मोदी राज मे हो गया है, तो ये कुल कितने पेड़ ज्यादा हुए हैं ये सवाल पूछते हैं!’ आदित्य शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ऐसी सड़कछाप पत्रकारों को जवाब देकर इनको भाव मत दीजिए संबित जी, इनकी रोटी भाजपा और संघ के खिलाफ लिखकर ही चलती है।’