नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान ने ऋतिक रोशन का ‘बैंग बैंग’ डेयर स्वीकार करने के बाद उसे पूरा भी कर लिया है।
अब आप सोच रहे होंगे कैसे? आमिर खान ने अपने तेज़ दिमाग का प्रयोग कर ‘पीके’ के पोस्टर में नजर आ रहे ट्रांजिस्टर को पूरे कपड़े पहनकर उतार दिया है।
Woahahahahahajabahaha!RT @aamir_khan: @iHrithik Hey Hritik I accept the dare! Have asked Raju for the transistor, its on the way!!! (1/2)
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
यही नहीं आमिर ने इसका वि़डियो शूट करके ऋतिक के ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया।
Hahahaha!Bolo doston,winner? Ya punishment!! RT @aamir_khan: @iHrithik Hey Hritik, so, here it is, ACCOMPLISHED!
https://t.co/BXWa7eYQ7Z
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 1, 2014
आमिर इस तरह अपना डेयर पूरा करेंगे किसी ने नहीं सोचा था। जब इस डेयर को पूरा करने की ख़बर ऋतिक को पता चली तो उन्होंने साफ कह दिया कि क्योंकि यह चीटिंग है, इसलिए वह आमिर को सजा देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋतिक की सज़ा को अब आमिर कैसे मानेंगे।

— Hrithik Roshan (@iHrithik)