नई दिल्ली। अभिनेता आमिर खान ने ऋतिक रोशन का ‘बैंग बैंग’ डेयर स्वीकार करने के बाद उसे पूरा भी कर लिया है।

अब आप सोच रहे होंगे कैसे? आमिर खान ने अपने तेज़ दिमाग का प्रयोग कर ‘पीके’ के पोस्टर में नजर आ रहे ट्रांजिस्टर को पूरे कपड़े पहनकर उतार दिया है।

यही नहीं आमिर ने इसका वि़डियो शूट करके ऋतिक के ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया।

आमिर इस तरह अपना डेयर पूरा करेंगे किसी ने नहीं सोचा था। जब इस डेयर को पूरा करने की ख़बर ऋतिक को पता चली तो उन्होंने साफ कह दिया कि क्योंकि यह चीटिंग है, इसलिए वह आमिर को सजा देंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि ऋतिक की सज़ा को अब आमिर कैसे मानेंगे।