Delhi Violence Over CAA Protest: मशहूर बॉक्सर विजेंदर सिंह (Vijender Singh) ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से हमला बोलते हुए लिखा, ‘पूरे देश को गुजरात बना देंगे, अब भी टाइम है…’। विजेंदर की यह बात भाजपा सांसद और अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) को नागवार गुजरी। उन्होंने विजेंदर को बॉक्सिंग और बकवास में फर्क समझने की नसीहत दे डाली।
परेश रावल ने विजेंदर के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘जनाब आपको बॉक्सिंग और बकवास का फ़र्क़ समझ लेना चाहिए!’ परेश रावल के ट्वीट पर विजेंदर ने पलटवार किया और लिखा- ‘बॉक्सिंग तो आती है सर, बकवास आजकल दो लोगों से सीख रहा हूं’। परेश रावल और विजेंदर के ट्विटर वॉर में उनके फैंस भी कूद पड़े और एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाने लगे।
एक यूजर ने विजेंदर पर निशाना साधते हुए लिखा- ‘World class boxer होते हुए भी, जब कोई इतालियन गुलामी के लिए तैयार हो जाए…मतलब उससे ज्यादा बकवास कोई नहीं कर सकता/हो सकता है’। एक अन्य यूजर ने विजेंदर को जवाब दिया और लिखा, ‘जिस तरह की संगत में आप हो और जैसे ट्वीट करते हो, उससे साफ लगता है कि आप बकवास और झूठ बोलने में पप्पू की तरह ही पप्पू बन चुके हो। अब से आप पप्पू बॉक्सर कहे जाओगे’।
एक यूजर ने भाजपा नेता पर हमला बोलते हुए परेश रावल को जवाब दिया, ‘बकवास करना भाजपाई नेताओं का काम है और बॉक्सिंग करना विजेंदर सिंह का काम, बाबू भाई समझ आई या यूं ही अपनी भद्द पिटवाते रहोगे’। वहीं, परेश रावल द्वारा ट्वीट में बॉक्सिंग की जगह ‘बोकसिंग’ लिखने पर भी लोगों ने चुटकी ली।
एक यूजर ने लिखा, ‘बॉक्सिंग ओर बोकसिंग में फर्क सीख लो पहले’। एक अन्य यूजर ने परेश रावल को फिल्मों में एक्टिंग और स्मार्ट एक्टिंग में फर्क करने को कहा और लिखा- ‘बाबू भईया आपको Acting In Movies और Acting Smart का फ़र्क़ समझ लेना चाहिए’।
एक यूजर ने विजेंदर के लिए लिखा, ‘बकवास पार्टी में रहोगे तो बकवास सीखना ही पड़ेगा… राहुल और प्रियंका से…’। बता दें विजेंदर सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिणी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। इस क्षेत्र से बीजेपी के रमेश विधूड़ी ने जीत दर्ज की थी, जबकि विजेंदर सिंह को हार का सामना करना पड़ा था।
गौरतलब है कि दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।अभी भी कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले में अब तक 123 लोगों पर FIR की जा चुकी है। हिंसा के ज्यादातर क्षेत्रों में धारा 144 लागू है।