OMG 2 Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का ट्रेलर आज लंबे विवादों और सेंसर बोर्ड की लंबी प्रक्रिया के बाद रिलीज होने वाला था, लेकिन अब अक्षय कुमार ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर अब आज नहीं बल्कि कल सुबह 11 बजे रिलीज होगा।
अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज पोस्टपोन इस वजह से किया क्योंकि आज मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का निधन हो गया। देसाई ने अक्षय की कई फिल्मों में काम किया था। एक्टर ने ट्वीट करते हुए नितिन देसाई को श्रद्धांजलि अर्पित की है और ट्रेलर पोस्टपोन करने की बात भी शेयर की है।
अक्षय ने लिखा है, ”नितिन देसाई के निधन के बारे में जानकर अविश्वसनीय दुख हुआ। वह प्रोडक्शन डिजाइन के दिग्गज थे और हमारे सिनेमा जगत का एक बड़ा हिस्सा थे। उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया…यह बहुत बड़ी क्षति है।’ सम्मान के तौर पर हम आज ओएमजी 2 का ट्रेलर रिलीज नहीं कर रहे हैं।’ कल सुबह 11 बजे इसे लॉन्च करेंगे। ॐ शांति”
नितिन देसाई मशहूर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर थे, जिन्होंने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, जोधा अकबर और लगान जैसी फिल्मों के लिए काम करके कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किये हैं। आज अपने ही स्टूडियो में वो फांसी में लटके मिले हैं। उनके निधन को पुलिस आत्महत्या बता रही है। उनके इस तरह जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है।
बात करें अक्षय कुमार की फिल्म की तो ओएमजी 2 को बहुत मुश्किल से सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिली है। इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है और फिल्म में 25 बदलाव के सुझाव मिले हैं। फिल्म के कई डायलॉग्स बदलवाए गए हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी, जिसकी टक्कर सनी देओल की फिल्म गदर 2 से होगी।