सावन का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ शिवजी के जयकारे लग रहे हैं, इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का शानदार टीजर रिलीज हो गया है। यह फिल्म सामाजिक कॉमेडी ड्रामा 2012 की बहुचर्चित फिल्म ओएमजी-ओह माय गॉड का सीक्वल है, जिसमें परेश रावल नजर आए थे।

एक मिनट छब्बीस सेकंड का टीज़र में हम देखते हैं कि अक्षय कुमार शिवजी के रोल में हैं वहीं पंकज त्रिपाठी एक आस्तिक की भूमिका में हैं। त्रिपाठी का किरदार, कांति शरण मुद्गल, ओएमजी में रावल के नास्तिक से बिल्कुल अलग है, जिसमें अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था।

Paras Chhabra Birthday: सुर्खियों में रही है पारस छाबड़ा की लव लाइफ, सिद्धार्थ शुक्ला की एक्स गर्लफ्रेंड्स के साथ लड़ा चुके हैं इश्क

टीजर शुरू होता है और पंकज त्रिपाठी की आवाज सुनाई देती है, जो कहते हैं, ”ईश्वर है या नहीं इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है और भगवान अपने बनाए बंदों में कभी भेद नहीं करता। फिर चाहे वो नास्तिक कांजीलाल मेहता हो या फिर आस्तिक कांतिशरण मुद्गल, और तकलीफ में लगाई गई पुकार उसे हमेशा अपने बंदों तक खींच ही लाती है।”

Bigg Boss OTT 2: इस कारण साइरस ब्रोचा ने बिग बॉस हाउस से ली इमरजेंसी एग्जिट, अब परिवार कर रहा फैंस से ये रिक्वेस्ट

इसके बाद अक्षय कुमार आते हैं और पंकज त्रिपाठी से कहते हैं- ”रख विश्वास तू है शिव का दास।”

यहां देखिए OMG 2 का टीजर

अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘ओएमजी 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला सनी देओल की ‘गदर 2’ से होगा। ओएमजी 2 में फिल्म निर्माता चंद्रप्रकाश द्विवेदी रचनात्मक निर्माता के रूप में जुड़े हैं। द्विवेदी ने पिछले साल अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का निर्देशन किया था।

Adipurush: नेशनल टीवी पर रैपर बादशाह ने उड़ाया ‘आदिपुरुष’ का मजाक! फिल्म के बजट को लेकर कसा तंज

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप सेल्फी के बाद, ओएमजी 2 अक्षय की साल की दूसरी थियेटर रिलीज़ होगी। लगातार फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के कारण अभिनेता बुरे दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।