अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म OMG 2 विवादों में घिरी हुई है। ये फिल्म ‘ओएमजी’ का सीक्वल है। पहले पार्ट में अक्षय कुमार ने भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका निभाई थी, इस बार वह भोलेनाथ के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन तमाम विवादों में घिर जाने के बाद फिल्म में कई कट लगाए गए हैं। अब कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के भगवान शिव वाले अवतार को भी बदला जाएगा।
इस पूरे मामले को लेकर फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने बात की है। उन्होंने बताया कि ये पहली बार नहीं है कि उनकी फिल्म विवादों का सामना कर रही है। उनकी फिल्म OMG के समय भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं उमेश की मानें तो उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं।
सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्यों लगे कट्स?
OMG 2 को सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट मिल चुका है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म में कई सीन काटे गए और अब भी कुछ को लेकर विवाद जारी है। इसपर फिल्म निर्देशक का कहना है कि हर चीज एडल्ट सर्टिफिकेट देकर दिखाई नहीं जा सकती। अगर जनता में आक्रोष में आ जाए तो उन्हें संभालने की जिम्मेदारी कौन लेगा? फिल्म में इसलिए कट्स लगाए गए हैं, जिससे कोई आक्रोषित न हो और किसी की जान को खतरा न पैदा हो। उमेश ने कहा,”ऐसी चीजें नहीं दिखाई जाएं, जो भड़काऊ हों जिससे जनता की जान का खतरा हो। आप किसी के गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते हो।”
OMG के वक्त मिली थी जान से मारने की धमकी
OMG 2 के डायरेक्टर ने बताया कि जब उन्हें इसका पहला पार्ट बनाया था, उस वक्त उन्हें बाबाओं से जान से मारने की धमकी मिली थी। जैसे ही फिल्म रिलीज हुई थी, उन्हें 2-3 बड़े बाबाओं की तरफ से धमकी भरे फोन आए थे। जिनमें उनसे कहा गया था कि वह जिंदा नहीं बचेंगे। इसके साथ ही उन बाबाओं ने अपनी पावर दिखाकर उन्हें डराने की कोशिश की थी।
उमेश शुक्ला ने फिल्म Oppenhiemer का उदाहरण देते हुए कहा कि क्रिस्टोफर नॉलेन को भारत की सेंसिटिविटी का नहीं पता होगा। उन्होंने कहा कि क्रिएटिव इंसान होने के नाते वह कोशिश करते हैं कि फिल्म के जरिए एक स्टेटमेट दिया जाए। अगर ऐसा प्लेटफॉर्म मिलता है, जहां अपनी बात को रख सकते हैं तो फिर सच को रखने से डरना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा,”अपनी बातों को रखने से डरना नहीं चाहिए कि मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।”