जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), निसा देवगन, जान्हवी कपूर जैसे कई स्टार किड्स के साथ नजर आ चुके ओरहन अवात्रमणि (Orhan Awatramani) को कौन नहीं जानता। वह अक्सर स्टार किड्स जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे से लेकर सारा अली खान तक के साथ पार्टीज और वेकेशन पर साथ नजर आते हैं।

ओरी की सभी के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। अवॉर्ड फंक्शन हो या इवेंट उनकी तस्वीरें सामने आती रहती हैं। जहां बीते दिनों वह ईशा अंबानी के साथ नजर आए थे। तो वहीं हाल ही में ओरी ने लंदन से एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। ओरी की राहुल गांधी के साथ यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

राहुल गांधी के साथ नजर आए ओरी

दरअसल ओरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में जहां राहुल गांधी ने जहां ब्लू टी-शर्ट और डेनिम में दिख रहे हैं वहीं दूसरी और ओरहान ने काले रंग की टी-शर्ट और ग्रीन-ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं।

rahul ganhi

दोनों का लुक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग दोनों की मुलाकात पर भी काफी हैरान हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा कि लंच डेट’ और इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को टैग किया है। जी हां, ‘ओरहन ने राहुल गांधी के साथ लंदन के Nobu London नाम के एक जापानी रेस्टोरेंट में लंच किया और इसके बाद उसने कैमरे पर पोज दिए हैं।’

वहीं हाल ही में ओरी और नीसा देवगन को एक साथ बेयॉन्से के कॉन्सर्ट में देखा गया। इस कॉन्सर्ट की कई फोटोज ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उनके साथ फेमस सिंगर कनिका कपूर भी नजर आईं। नीसा और ओरहान के ये फोटोज इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

कौन हैं ओरी

बता दें कि ओरी का पूरा नाम राहुल गांधी के साथ नजर आए ओरी ओरहन अवात्रमणि है। वह मुंबई में ही जन्मे हैं और उन्होंने न्यूयार्क से फाइन आर्टस और क्न्यूनिकेशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। ओरी एक सोशल मीडिया सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी स्टारकिड से कम नहीं है। वो सोशल वर्क करते हैं और सारा अली खान जैसे स्टारकिड्स के क्लासमेट रह चुके हैं।