तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां के घर नन्हे मेहमान ने कदम रखा है। नुसरत जहां ने कोलकाता के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की दोपहर एक बेटे को जन्म दिया। इस बात की पुष्टि नुसरत जहां से जुड़े सूत्रों ने की है। बताया जा रहा है कि तृणमूल सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां को बुधवार की शाम को कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने गुरुवार की दोपहर करीब 12:20 बजे बेटे को जन्म दिया।
अस्पताल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नुसरत जहां और उनका बेटा, दोनों ही स्वस्थ हैं और अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डिलीवरी के वक्त नुसरत जहां के एक्टर दोस्त यश दासगुप्ता भी अस्पताल में मौजूद थे।
नुसरत जहां से अलग हो चुके पति निखिल जैन ने भी इस बारे में बात की। उन्होंने बेटे के जन्म के बारे में कहा, “हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मैं इस दुनिया में आए बच्चे और उसकी मां को ढेर सारी शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि बच्चे का भविष्य बहुत अच्छा हो।”
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले टीएमसी सांसद नुसरत जहां पति निखिल जैन से अपने संबंधों को लेकर चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, एक्ट्रेस ने दावा किया था कि निखिल जैन से उनकी शादी कानूनी नहीं है, केवल एक लिव-इन-रिलेशनशिप है। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी शादी तुर्की में हुई थी और भारतीय कानूनों के मुताबिक उसे मान्यता नहीं मिली है।
वहीं निखिल जैन ने नुसरत जहां के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था, “उनके सभी आरोप निराधार, अपमानजनक और सत्य से रहित हैं। मैंने कई बार उनसे शादी रजिस्टर करवाने के लिए कहा है, लेकिन वह लगातार इस बात को नजरअंदाज करती आई हैं।” नुसरत जहां को लेकर यह भी कहा गया था कि वह विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रहे एक्टर यश दास गुप्ता को डेट कर रही हैं।