नुपुर शर्मा को भाजपा से सस्पेंड किए जाने के बाद अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा अब अपने ही समर्थकों के निशाने पर आ गई है। कुछ लोग तो इसे भाजपा के पतन की शुरुआत तक कह रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित तो नुपुर शर्मा पर कार्रवाई किए जाने पर भड़क गये।
अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि ‘तो अरब देश अब तय करेंगे कि किसे भाजपा का सदस्य होना चाहिए और वे मूल सिद्धांत क्या होने चाहिए जिन पर पार्टी को कार्य करना चाहिए।’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अमरदास भल्ला ने अशोक पंडित को जवाब देते हुए लिखा कि ‘आप कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े रहते तो ज्यादा अच्छा रहता।’
नवीन दूबे ने लिखा कि ‘अशोक पंडित ,अब तो भाजपा राज में कश्मीर से हिंदुओं का पलायन जारी है, अब आप क्या कहेंगे ? मुस्लिम, हिन्दू, प्रवासी सभी की हत्याएं हो रही हैं ,क्या यही लाभ हुआ है 370 हटने का ? इस पर भी बोलो कुछ।’ प्रेम मिश्रा ने लिखा कि ‘अब अरब कंट्री निर्णय करेंगी कि भारत में किसको क्या बोलना है? शर्म आती है हमें कि हम बीजेपी के सपोर्टर व वोटर हैं, माफ करना अभी तक थे, अब से नहीं हैं।’
रघुराज प्रताप चौबे नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कल अगर अरब देश के लोग भारत सरकार से कहें कि मुस्लिमों को अलग देश दे दो नहीं तो हम रिश्ता ख़त्म कर लेंगे तो आज के हिसाब से सरकार ऐसा कर भी देगी।’ चेतन नागर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जब नाश मनुष्य पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है। भाजपा का भी विवेक विश्वास जीतने में लगा है। हर व्यक्ति को नुपुर शर्मा को सपोर्ट करना चाहिए।’
उमेश सिंह ने लिखा कि ‘जो सम्मान अरब से मिला है उसके लिए तो अपने प्रवक्ताओं की बलि देनीं ही पड़ेगी और आराध्य देवी देवताओं को गाली सुनकर भी चुप रहना ही पड़ेगा। इसके बिना महामानव बनने का स्वप्न कैसे पूरा होगा?’ संतोष साही ने लिखा कि ‘BJP वाले तो कांग्रेस से भी ज्यादा डरपोक निकले, जब BJP को नुपुर शर्मा के साथ खड़ा होना चाहिए तो इसने उसका साथ छोड़ दिया।’
बता दें कि ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी को 10 दिन पहले ही एक्शन लेना था लेकिन तब पीएम से अपील के बावजूद कुछ नहीं हुआ। अब जब गल्फ देशों में मुद्दा बड़ा हुआ तो बीजेपी हरकत में आई और एक्शन लिया। ओवैसी ने नुपुर शर्मा को गिरफ्तार किए जाने की भी मांग की है।