बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने उदयपुर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सिंगर स्टेबिन बेन के साथ ग्रैंड वेडिंग की। उनकी शादी के फंक्शन 9 जनवरी से शुरू होकर 11 जनवरी तक चले। सबसे पहले हल्दी सेरेमनी हुई, उसके बाद डांस फंक्शन, फिर कपल ने व्हाइट वेडिंग की और आखिर में 11 तारीख को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने सात फेरे लिये। कपल की शादी की कई तस्वीरें और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए।
ग्रैंड वेडिंग करने के बाद यह कपल अपने परिवार वालों के साथ मुंबई वापस आ गए और 13 जनवरी को नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन ने मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें सलमान खान, दिशा पटानी और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिंगर तलविंदर, मौनी रॉय, नील नितिन मुकेश, ओरी और मोहसिन खान समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई चेहरे दिखाई दिए। सभी का स्वागत न्यूली वेड कपल ने बड़ी खुशी के साथ किया।
बहन-जीजा के साथ पोज देते नजर आईं कृति
नूपुर सेनन के रिसेप्शन में कृति सेनन ने भी काफी लाइमलाइट लूटी। उन्होंने इस खास फंक्शन में हरे रंग की मखमली साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। इसके बाद नूपुर, स्टेबिन और कृति तीनों ने मिलकर कैमरा के सामने पोज भी दिए। इस रिसेप्शन में कृति के कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी मौजूद थे।
सलमान खान ने ली धांसू एंट्री
नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में सलमान खान ने भी धांसू एंट्री ली और सभी का दिल जीत लिया। जैसे ही सलमान फंक्शन में आए सबसे पहले स्टेबिन ने उनका स्वागत किया और अभिनेता के साथ पोज दिए। फिर नूपुर आईं और भाईजान ने कपल को बधाई दी। उनके वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
ये स्टार्स भी आए नजर
सलमान के अलावा नूपुर और स्टेबिन के शादी के रिसेप्शन में कई सेलेब्स नजर आए। इसमें जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर, निर्माता रमेश तौरानी, निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, अंगद बेदी और उनकी वाइफ नेहा धूपिया, वीर पहाड़िया समेत कई बड़े नाम शामिल थे।
नूपुर-स्टेबिन की लव स्टोरी
नूपुर और स्टेबिन पिछले पांच सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी और कुछ म्यूजिक वीडियो में साथ काम करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। हाल ही में, नूपुर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने परिवार को अपने रिश्ते के बारे में कैसे बताया।
नूपुर ने सबसे पहले अपनी बहन कृति सेनन को यह खबर दी और कुछ महीनों बाद अपनी मां को बताया। नूपुर ने बताया कि उनकी मां पहले तो थोड़ी असमंजस में थीं, लेकिन कृति ने सब संभाल लिया।
यह भी पढ़ें: ‘शार्क टैंक इंडिया’ को टक्कर देने आ रहा है सुनील शेट्टी का रियलिटी शो ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’, कब-कहां देखें
