Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन जल्द मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। उनकी ग्रैंड वेडिंग राजस्थान के उदयपुर में होगी और अब दूल्हा-दुल्हन नूपुर-स्टेबिन के साथ-साथ इस शादी में शामिल होने के लिए उनके परिवार वाले भी वेन्यू पर पहुंच गए हैं। वहीं, एक्ट्रेस कृति भी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ उदयपुर पहुंच गई हैं। अब इसकी कई तस्वीरें अब सामने आई है। चलिए जानते हैं कि आखिर नूपुर की शादी की रस्में कब से शुरू होने वाली हैं।

उदयपुर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर के होटल फेयरमोंट पैलेस में सात फेरे लेने वाले हैं। अब यह कपल उदयपुर पहुंच गया है। एयरपोर्ट से इनकी कई तस्वीरें भी सामने आई, जिसमें दोनों ने साथ खड़े होकर कैमरा के सामने पोज दिए। इस दौरान नूपुर डेनिम जींस, ब्लैक टॉप और ग्रे कलर का ब्लेजर पहने नजर आईं। वहीं होने वाले दूल्हे ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दिए।

यह भी पढ़ें: ‘आ भी सकती हैं…’ TMKOC के ‘अब्दुल’ ने ‘दयाबेन’ की वापसी पर किया रिएक्ट, शरद बोले- वो तो अभी…

इस दिन शुरू होंगी रस्में

एक तस्वीर में नूपुर सेनन अपने माता-पिता के साथ पोज देते नजर आईं, तो वहीं कृति और कबीर ने भी साथ में पोज दिए। एक तरफ कबीर व्हाइट आउटफिट में नजर आए, तो वहीं ने कृति डेनिम जींस और टी-शर्ट के साथ कोट केरी किया। बता दें कि नूपुर और स्टेबिन के शादी की रस्में 9 जनवरी से शुरू होने वाली हैं।

इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसे फंक्शन शामिल होंगे। इसके बाद 11 जनवरी को एक्ट्रेस की छोटी बहन सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध जाएंगी। ऐसा बताया जा रहा है कि ये शादी बेहद ही ग्रैंड होने वाली है, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

मुंबई में हो सकता है रिसेप्शन

उदयपुर में शादी करने के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन मुंबई जाकर इंडस्ट्री के लोगों और अपने मुंबई वाले दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रख सकते हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि ये रिसेप्शन 13 जनवरी को आयोजित होगा। इसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां और म्यूजिक इंडस्ट्री के बहुत से लोग नजर आ सकते हैं।

3 जनवरी को थी सगाई की घोषणा

बता दें कि नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को अपनी सगाई की घोषणा की थी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर स्टेबिन के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

यह भी पढ़ें: Shark Tank India 5: आईआईएम अहमदाबाद की एक्स छात्रा ने ठुकराया नमिता थापर-कुणाल बहल का ऑफर, बिना किसी डील के बाहर हुई पिचर