Nupur Sanon Stebin Ben Wedding: कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे को हो गए हैं। दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की और उनकी शादी की कई तस्वीरें-वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस कपल ने एक नहीं, बल्कि दो रीति-रिवाजों से शादी की है। पहले 10 जनवरी को उन्होंने व्हाइट वेडिंग सेरेमनी की।

फिर कपल ने 11 जनवरी को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करते हुए सात फेरे लिए। क्रिश्चियन वेडिंग की फोटो-वीडियो सामने आने के बाद अब नूपुर और स्टेबिन की हिंदू रिवाज से की गई शादी की वीडियो भी सामने आ गए हैं। वीडियो में दोनों वरमाला पहने हुए कैमरा के सामने हाथ उठाकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ का नया गाना ‘जाते हुए लम्हों’ हुआ रिलीज, पुराने गाने के री-क्रिएटेड वर्जन में विशाल मिश्रा ने बिखेरा जादू

नूपुर-स्टेबिन ने लिए सात फेरे

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने उदयपुर के फेयरमोंट होटल में शादी की है, जिसमें दोनों के परिवार वाले और दोस्त शामिल हुए। अब दोनों की शादी का एक छोटा सा क्लिप सामने आया है, जिसमें नूपुर और स्टेबिन वरमाला होने के बाद एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए, हाथ पकड़कर ऊपर उठाते हैं। वहीं, बैकग्राउंड में आतिशबाजी होते हुए नजर आती है। क्लिप में कृति की बहन लाल कलर के जोड़े बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, स्टेबिन ने बेज कलर की शेरवानी पहनी है।

कपल ने शेयर की थी व्हाइट वेडिंग की फोटोज

नूपुर और स्टेबिन ने बीते दिन रविवार को सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी व्हाइट वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर की थी। इनमें से कई फोटोज में कपल एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए, तो कुछ में वह दुल्हन की बहन और दोस्तों के साथ फोटो क्लिक करवाते दिखे। इसे शेयर करते हुए स्टेबिन ने कैप्शन में लिखा, “मैंने किया, मैं करता हूं और मैं करूंगा। हमेशा और हमेशा के लिए।”

कपल के इस पोस्ट पर भूमि पेडनेकर, जैकलीन, रुबीना दिलैक, दिशा पाटनी, मौनी रॉय, हिना खान और विशाल मिश्रा समेत कई सेलेब्स, फैंस ने उन्हें शादी की बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें: जनवरी का दूसरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से होगा लबालब, ‘तस्करी’ से लेकर ‘मस्ती 4’ तक ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज