सोशल मीडिया पर तो सिर्फ बहस हो सकती है लेकिन करके तो अंबानी दिखाते हैं, जी हां, जहां फैंस इस बात पर सोशल मीडिया पर बहस कर रहे हैं कि अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह में सबसे बेहतरीन डॉन कौन है तो वहीं मुकेश अंबानी ने घोषणा कर दी कि असली डॉन तो उनकी पत्नी नीता अंबानी हैं।

अपने बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फेस्टिवल के तीसरे दिन, मुकेश अंबानी एक एक्ट का हिस्सा बनें जिसमें उन्हें डॉन के रूप में दिखाया गया था, जो एक कुर्सी पर बैठे थे, काले सूट और मैचिंग शेड्स में शतरंज के सामने बैठे मुकेश अंबानी कहते हैं कि “डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।”

तभी उनकी पत्नी नीता अंबानी कमरे में एंट्री लेती हैं और कहती हैं “लेकिन इस डॉन को पकड़ लिया गया है, चार छोटे पोते-पोतियों ने, जिन्होंने उन्हें अपनी छोटी उंगलियों में लपेट रखा है। मुकेश चलो ना, हमें देर हो रही है, छोटे अनंत का संगीत है!” डॉन मुकेश हार मान लेते हैं, अपना चश्मा निकालते हुए कहते हैं, “यस बॉस।”

फिर डॉन के बैकग्राउंड स्कोर पर मुकेश अंबानी की आवाज शुरू होती है, जब नीता रानी की तरह कुर्सी पर बैठती हैं। नीता सनग्लास लगाकर अपना लुक पूरा करती हैं और मुकेश कहते हैं, “हमारी जिंदगी की असली डॉन एक ही थी, एक ही है और एक ही रहेगी।” मजे की बात यह है कि यह सब तब हुआ जब मेहमानों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और रणवीर सिंह शामिल थे।

उत्सव का तीसरा दिन ब्रंच के साथ शुरू हुआ और उसके बाद शाम का कार्यक्रम हुआ जहां ड्रेस कोड “हेरिटेज इंडियन” था। फिर महाआरती हुई, उसके बाद डिनर और फिर परफॉरमेंस के बाद पार्टी हुई।

अनंत अंबानी और उनकी होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट की कल ग्रैंड एंट्री हुई। जैसे ही वह अनंत की ओर बढ़ीं, जान्हवी कपूर सहित कई मेहमानों को आरती की थाली पकड़े देखा गया।

Anant Ambani ने प्री-वेडिंग फंक्शन में पहनी 14 करोड़ की घड़ी, देख हैरान रह गईं जुकरबर्ग की वाइफ

सबसे बड़े बॉलीवुड सितारों, ग्लोबल लीडर्स और खिलाड़ियों की उपस्थिति के साथ, अंबानी परिवार का तीन दिवसीय प्री वेडिंग फेस्टिवल आखिरकार खत्म हो गया।