कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को 3 मार्च 2025 को गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, कथित तौर पर उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपये है। वो दुबई से आई थीं और उन्हें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। 21 मई को उन्हें सशर्त जमानत मिल चुकी है। कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा और 2 लाख रुपये का निजी मुचलका भी जमा करना होगा।

ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर को स्मगलिंग केस में पकड़ा गया हो। इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स ऐसे केस में जेल की हवा खा चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन प्रीति जिंटा से सोने की तस्करी मामने में पूछताछ की जा चुकी है। इस खबर में हम आपको ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को 2016 में अनडिक्‍लेयर्ड गोल्‍ड ज्‍वैलरी को लेकर मुसीबत में फंसते-फंसते बची थीं।   मुंबई एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की गई थी, हालांकि, उनकी गिरफ्तार नहीं हुई, मगर उनपर जुर्माना लगा था।

मीका सिंह

साल 2013 में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आते समय शराब की बोतलें, चश्मे और परफ्यूम जैसे सामान सामान को लेकर रोका गया था। उन्हें कस्टम्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ा था और बाद में जुर्माना भरने के बाद छोड़ दिया था।

मंदाकिनी

‘राम तेरी गंगा मैली’ एक्ट्रेस मंदाकिनी को 2011 में मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा डिक्‍लेयर न करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें उन पर फाइन लगाकर उन्हें छोड़ दिया गया था।

बिपाशा बसु

बिपाशा बसु भी एयरपोर्ट पर ऐसे पचड़ों में फंस चुकी हैं। बात 2011 की है, जब लंदन से आते वक्त बिपाशा को  मुंबई एयरपोर्ट पर रोका गया था। कस्टम ऑफिसर्स को उनके बैग में फुटवियर, डिजाइनर चश्मे और हैंडबैग बरामद हुए थे, जो अनडिक्लेयर्ड थे। उनके पास मिला सामान 6 लाख की कीमत का था, लेकिन उसे डिक्लेयर नहीं करने के आरोप में उन्हें 12,000 का जुर्माना भरना पड़ा था।