एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही अकसर ही चर्चा में बनी रहती हैं। उनकी डांस परफॉर्मेंस पसंद की जाती है। नोरा के डांस मूव्स वायरल रहते हैं। वो ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों में आइटम नंबर्स कर चुकी हैं। रियलिटी शोज में बतौर जज नजर आती हैं और स्टेज पर अपना जलवा भी बिखेरती हैं।
अब हाल ही में डांस रिएलिटी शो डांस प्लस प्रो में हाल में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनसे सवाल कर रहे हैं कि फैमिली शो में ये सब क्या हो रहा है?
नोरा का वीडियो वायरल
दरअसल सोशल मीडिया पर नोरा फतेही का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो डांस प्लस प्रो के मंच का है। इस वीडियो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार और Nora Fatehi ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा ‘नाच मेरी रानी…’ पर डांस करती हैं और बोतल में भरा पानी खुद पर उड़ेलती हैं। नोरा के इस परफॉर्मेंस को देख रेमो डिसूजा समेत सभी जजेस हैरान होते भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं ऑडियंस को भी उनका डांस पसंद नहीं आया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
नोरा के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मुझे नहीं लगता हम भारतीय वेस्टर्न कल्चर के लिए तैयार हैं।’ एक यूजर ने लिखा ‘डांस के नाम पर कुछ भी हो रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘नेशनल टीवी पर ये सब टेलीकास्ट हो रहा?’
एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं कभी नोरा के ग्रेस और टैलेंट की वजह से उसकी फैन थी, लेकिन उनके हाल की डांस परफॉर्मेंस ने काफी निराश किया। क्या ये सही प्लेटफॉर्म है इस तरह के डांस के लिए?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये बिल्कुल भी फैमिली फ्रेंडली शो नहीं है। क्या हो रहा है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सॉरी, लेकिन मेरी सारी रिस्पेक्ट खो दी। ये कैसा डर्टी शो है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘फैमिली के साथ भी नहीं देख सकते, अब ये सबकुछ अश्लीलता पर है।’