करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीजन में शो के फॉर्मेट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। शो के कई प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस सीजन के पहले गेस्ट रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बने हैं।

यह जानने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वहीं करण की बात करें तो वह जबर्दस्त ट्रोलिंग के बाद भी अकसर ही अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण ने खुलासा किया है कि उन्हें डेटिंग एप पर काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। और तब उन्हें एहसास हुआ कि जिन लोगों पर वह टिक कर रहे थे और उन्हें रिजेक्ट कर देते थे।

करण जौहर का छलका दर्द

करण जौहर की फिल्मों में लव और रोमांस देखने को मिलता है, लेकिन फिल्ममेकर को रियल लाइफ में कभी सच्चा प्यार नहीं मिल पाया है। करण का मानना है कि सच्चा प्यार बहुत ही खुशनसीब लोगों को मिलता है। बॉलीवुड हंगामा ओटीटी इंडिया फेस्ट में करण ने डेटिंग एप पर खुद के रिजेक्ट करने किए जाने का खुलासा किया।

एक्टर ने बताया कि “मैंने एक मेंबरशिप बेस्ड डेटिंग एप लिया था। जब भी मैं उसमें किसी को टिक करता था तो मुझे वापिस टिक नहीं मिला। मैंने एक नहीं अनगिनत रिजेक्शन फेस किए हैं। किसी ने मुझसे प्यार नहीं किया। उसमें से किसी ने जवाब नहीं दिया। तो मैं ऐसा था, मुझे वास्तव में बहुत इंफीरियर महसूस हुआ लोगों का शायद लगा कि यह एक फेक अकाउंट है इसीलिए जब इतनी बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा तो मुझे ऐप छोड़ना ही बेहतर लगा। मेरा मतलब है, यह कोई अपराध नहीं, मुझे यकीन है कि वे बहुत अच्छा काम करते हैं, लेकिन, मुझे एक हीनता महसूस हुई क्योंकि मुझे लगातार रिजेक्ट किया जा रहा था।”

दो बच्चों के पिता हैं फिल्ममेकर

बता दें कि करण जौहर वर्ष 2017 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। फिल्ममेकर की एक बेटी रूही और एक बेटा यश है। करण जौहर ने अकसर ही अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। बताते चलें कि करण जौहर और शेरशाह के निर्देशक विष्णु वर्धन को हाल ही में दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।