नीतीश कुमार की महिला डॉक्टर की हिजाब खींचने वाली हरकत की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में नेहा सिंह राठौर ने भी उनके खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। मगर लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया और सलाह की वो इसे एक बाप और बेटी के रिश्ते की नजर से देखें। इसके अलावा नीतीश कुमार को ऐसा करने के बाद कथित तौर पर धमकियां मिल रही हैं, जिसके कारण उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बात पर तंज कसते हुए लोक गायिका ने ट्वीट किया है।
नेहा सिंह ने एक्स पर नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर खबर शेयर करते हुए लिखा, “सुरक्षा तो बेटियों की बढ़नी चाहिए थी!” इस पोस्ट में तमाम लोगों ने रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, “हमारा देश किस दिशा में जा रहा है, जहां बेटियों को सुरक्षा देना चाहिए वहां खुद बेटियों से दुर्व्यवहार करने वाले मुख्यमंत्री को सुरक्षा दी जा रही है। सच में हमारा देश विश्व गुरु बन रहा है।” वहीं किसी ने नेहा को दोगली बताते हुए लिखा, “कांग्रेस के लिए बेटियां सिर्फ बुर्के वाली है। कांग्रेस के CM अशोक गहलोत का दोगलापन और इस चमची का दोगलापन है। हिन्दू महिला का घूंघट हटा देंगे, लेकिन बुर्के वाली को आशीर्वाद देंगे।”
नेहा सिंह राठौर ने सबसे पहले ट्वीट करते हुए लिखा था, “मुख्यमंत्री नियुक्तिपत्र देते हुए लड़की का हिजाब खींचता है, कैबिनेट मंत्री उस पर भद्दा मजाक करता है और केंद्रीय मंत्री कहता है लड़की नौकरी करे चाहे जहन्नुम में जाये।” इस पोस्ट पर आई लोगों की प्रतिक्रिया को लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक और पोस्ट लिखा।
जो है, “मुझे एक सज्जन नीतीश कुमार द्वारा लड़की का हिजाब खींचने की घटिया हरकत को बाप-बेटी के रिश्ते की नजर से देखने की सलाह दे रहे हैं। बेशर्मी की हद है! क्या ये अपनी बेटी के साथ ऐसी बेहूदगी होने पर भी यही कहते? ये तीनों नेता बेटी बचाने वाली पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।”
यह भी पढ़ें: अब कहां है 70 के दशक का वो चाइल्ड आर्टिस्ट, जिसने ‘दीवार’ में निभाया था अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार
यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर सिर्फ फिल्म नहीं, क्वांटम लीप है’, राम गोपाल वर्मा ने किया रिव्यू: आदित्य धर ने अकेले ही…
आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां महिला डॉक्टर को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा था। वहां न्युक्ति पत्र देते समय उन्होंने उस मुस्लिम महिला का हिजाब खींच लिया। इस घटना के बाद नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें उन पर महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। बेंगलुरु और रांची में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
