बॉलीवुड में बायोपिक का चलन काफी रहा है। चाहे फिर वह किसी क्रिकेटर पर बनी फिल्म हो या राजनेता पर। भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी पर भी बायोपिक बन चुकी है और जल्द ही ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने इस बायोपिक की घोषणा करते हुए इसकी रिलीज डेट के बारे में बताया है। फिल्म का टाइटल है ‘गडकरी’ और ये 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

ये फिल्म मराठी भाषा में बनी है और इसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। गडकरी को ‘हाईवे मैम ऑफ इंडिया’ के नाम से भी जाना जाता है। गडकरी ने देश में हाईवे को नया रूप दिया और उनपर बनी ये फिल्म काफी दिलचस्प होने वाली है। गडकरी पर बनी ये फिल्म 70 एमएम स्क्रीन पर रिलीज होने जा रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। कैप्शन में लिखा है, “नितिन गडकरी पर बायोपिक 27 अक्टूबर को रिलीज होगी… आधिकारिक पोस्टर लॉन्च… #गडकरी – माननीय के जीवन पर आधारित एक #मराठी फिल्म। मंत्री #नितिनगडकरी जी – 27 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी… ##AnuragRajanBhusari… द्वारा निर्देशित…#AkshayAnantDeshmukh… Presented by #AbhijeetMajumdar

फिल्म को अनुराग बुसारी ने डायरेक्टर किया है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखा है। इसके प्रोड्यूसर अक्षय देशमुख हैं। फिल्म के जरिए लोग नितिन गडकरी के जीवन के कई पहलुओं से रूबरू होने वाले हैं। फिल्म में गडकरी के संघर्ष, जनसंघ से बीजेपी तक के सफर, संघ के स्वयंसेवक के तौर पर उनका योगदान समेत उनके पूरे राजनीतिक सफर को फिल्म के जरिए दिखाया जाने वाला है। हालांकि उनका किरदार कौन एक्टर निभाने वाला है, इसका पता नहीं चल पाया है।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे पर भी बायोपिक बन चुकी है। इंदिरा गांधी पर बायोपिक आने वाली है, जिसका नाम है ‘इमरजेंसी’। इस फिल्म में कंगना रनौत उनकी भूमिका निभाने वाली हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक साल 2019 में आई थी। जिसमें विवेक अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री का किरदार निभाया था। मनमोहन सिंह पर भी बायोपिक बनी थी। जिसका नाम था Accidental Prime Minister और इसमें अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह की भूमिका निभाई थी।