लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रामायण’ का छोटा सा इंट्रो वीडियो 3 जुलाई, गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें बताया गया कि मूवी का असल नाम ‘रामायणम्’ है, जिसमें दर्शकों को रणबीर कपूर की राम के रूप में और साउथ के रॉकिंग स्टार यश की रावण के रूप में छोटी सी झलक भी देखने को मिली। इसके साथ ही फिल्म के रिलीज ईयर से लेकर कौन-सा सेलेब्स मूवी में किसका किरदार निभा रहा है, काफी कुछ देखने को मिला।

इस छोटे से टीजर ने कई लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए, लेकिन क्या आपने इसमें छिपी 7 चीजों पर गौर किया या नहीं। अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं आपको उनके बारे में। दरअसल, ‘रामायण’ फिल्म के टीजर में जो टेम्पलेट दिखाया गया, उसमें कई क्लू और सीन्स का डिटेल डिस्क्रिप्शन दिया गया।

‘मुझे बीफ-मटन और पाया पसंद’, रामायण में ‘राम’ का रोल निभाने के बीच वायरल हुआ रणबीर कपूर का वीडियो, यूजर्स का आया ऐसा रिएक्शन

कबंध राक्षस

टेम्पलेट के एक सीन में कबंध नाम के एक आंख वाले राक्षस को दिखाया गया, जो एक शापित गंधर्व सैनिक था, जो सीता जी की खोज में लगे राम-लक्ष्मण को दिखाई देता है। इस दौरान भगवान राम उसे मुक्त कर देते हैं।

टेम्पलेट में दिखी कुंभकरण की झलक

इसके अलावा एक टेम्पलेट सीन में रावण के भाई कुंभकरण की भी सोते हुए झलक दिखाई देती है, जो 6 महीने सोता था और 6 महीने उठता था।

राम-रावण का युद्ध

वहीं, इसमें भगवान राम और रावण ने जब अपने धनुष-बाणों से भीषण युद्ध किया, उसे भी दिखाया गया है।

हनुमान जी का रूप

एक सीन में हनुमान जी का भी रूप दिखाया गया है। ‘रामायण’ में हनुमान जी ने अहम किरदार निभाया था। इस मूवी में यह किरदार सनी देओल निभाने वाले हैं।

सीता स्वयंवर

एक टेमपलेट में सीता स्वयंवर के दौरान भगवान राम को भगवान शिव का धनुष तोड़ते हुए दिखाया गया।

हिरण के साथ माता सीता

एक सीन में माता सीता को पंचवटी में हिरण के साथ दिखाया गया। फिल्म में माता सीता का किरदार साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभा रही हैं।

जटायु और रावण के बीच युद्ध

इसके अलावा जब रावण, सीता मां का हरण कर वायु मार्ग से उन्हें लंका ले जाते हैं। तब जटायु और रावण के बीच युद्ध भी हुआ था, जिसे इस टेमपलेट में दिखाया गया है कि कैसे रावण, जटायु के पंख काट देता है।

‘भारत में हमारे लिए भविष्य…’, नसीरुद्दीन शाह ने बताया क्यों उनके पिता ने किया था पाकिस्तान जाने से इनकार, बोले- उन्हें यकीन था कि…