CineGram: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की शादी नीता अंबानी से हुई है। हाल ही में नीता और मुकेश ने अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की, इस शादी में देश-विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। इस बीच नीता अंबानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। सिमी गरेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में नीता और मुकेश गेस्ट बनकर पहुंचे थे।
शो के दौरान सिमी ने जब नीता अंबानी से पूछा कि वो मुकेश अंबानी के अलावा किसके साथ डेट पर जाना पसंद करतीं तो नीता ने जवाब दिया बिल क्लिंटन। बिल क्लिंटन अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति रह चुके हैं। नीता का जवाब सुनकर मुकेश अंबानी कहते हैं कि अगर नीता इस डेट पर जाना चाहती हैं तो सिमी मैं आपके साथ डेट पर जाना चाहूंगा। सिमी कहती हैं कि मैं हां बोलूंगी।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लव स्टोरी
मुकेश अंबानी की मुलाकात नीता से उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने कराई थी। नीता के एक डांस शो में उनका परफॉर्मेंस देखकर धीरूभाई अंबानी इम्प्रेस हो गए थे और उन्होंने नीता को कॉल किया। लेकिन जब उन्होंने कहा कि वो धीरूभाई अंबानी बोल रहे हैं तो नीता ने प्रैंक कॉल समझकर फोन काट दिया। बाद में नीता के पिता ने फोन उठाया और उन्होंने बताया कि ये सच में धीरूभाई अंबानी थे। उन्होंने नीता को अपने ऑफिस बुलाया तो नीता को लगा कि शायद वो अपनी कंपनी में जॉब ऑफर करना चाहते हैं, मगर उन्होंने अपने बेटे मुकेश से मिलवाया। नीता को भी मुकेश का हंबल नेचर पसंद आया मगर वो शादी के लिए श्योर नहीं थीं। मुकेश को भी नीता पसंद आईं और उन्होंने नीता से अपने प्यार का इजहार किया। एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने बताया था कि नीता वो पहली लड़की थी जिससे मिलने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि नीता ही उनकी जीवनसाथी बनेगी। यहां आप नीता और मुकेश अंबानी की पूरी लव स्टोरी पढ़ सकते हैं।
मुकेश से शादी के लिए हां कहने से पहले नीता ने एक शर्त रखी थी। नीता का कहना था कि वो शादी के बाद भी काम करेंगी और मुकेश ने नीता की शर्त मान ली । साल 1985 को मुकेश अंबानी और नीता अंबानी शादी के बंधन में बंध गए। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के 3 बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम आकाश अंबानी, बेटी की नाम ईशा अंबानी और छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है। मुकेश और नीता के अब तीनों बच्चों की शादी हो चुकी है।