झारखंड की गोड्डा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसत निशिकांत दुबे अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर से उनका बयान चर्चा में है।
एक पॉडकास्ट में निशिकांत दुबे ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी बीजेपी का चेहरा ना हों तो 150 सीट भी नहीं आएगी। इस दौरान निशिकांत दुबे ने ये भी कहा कि अगले 15-20 साल पीएम पोस्ट खाली नहीं है, क्योंकि नरेंद्र मोदी ही अगले 15-20 साल तक पीएम होंगे।
अब उनके इस बयान पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने तंज कसा है। निशिकांत दुबे का बयान शेयर करते हुए नेहा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,
”लोकतंत्र की खिल्ली उड़ाना बंद कीजिए महोदय!
पूरे देश में वोटर लिस्ट रिवीजन का बिहार मॉडल लाने वाले हैं क्या?
या चुनाव ही बंद करवा देंगे?
मत भूलिए कि प्रधानमंत्री का पद किसी की बपौती नहीं है।”
रूह कंपा देंगी प्राइम वीडियो की ये 4 हॉरर थ्रिलर फिल्में, अकेले देखने की मत करना गलती | OTT Adda
इसी पॉडकास्ट में निशिकांत दुबे से जब ये पूछा गया कि क्या पीएम मोदी के बाद योगी आदित्यनाथ पीएम पद के सबसे बड़े दावेदार हैं तो इसका जवाब देते हुए निशिकांत दुबे ने फिर वही बात दोहराई कि 15-20 सालों तक पीएम मोदी का पद खाली नहीं है।
आपको बता दें, पिछले 11 सालों से पीएम मोदी को ही बीजेपी चेहरा बनाकर चुनाव लड़ रही है।
नेहा सिंह राठौर अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती हैं। हाल ही में नेहा सिंह राठौर ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी पोस्ट किया था। उन्होंने इस फैसले की तारीफ की थी। यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।