TV Actor Vibhu Raghave Passed Away: टीवी जगत दुखद खबर सामने आ रही है। ‘निशा और उसके कजिन्स’ फेम एक्टर विभु राघव का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को मुंबई में अपनी अंतिम सांस ली। उनका असली नाम वैभव कुमार सिंह राघव था। वो लंबे समय से स्टेज 4 के कोलन कैंसर से जूझ रहे थे, जिसके बाद जिंदगी और मौत से जारी जंग को हार गए। उनके निधन की पुष्टि इंडस्ट्री के उनके दोस्तों ने की है। इसमें करण वीर मेहरा और कावेरी प्रियम जैसे नाम शामिल हैं।
विभु राघव टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा थे। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक टीवी शोज में काम किया है। इसमें ‘निशा और उसके कजिन्स’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे शोज शामिल हैं, जिसका वो हिस्सा रह चुके थे। वो पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्हें 2022 में कोलन कैंसर के बारे में पता चला था और एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इस बीमारी के बारे में बताया था। समय-समय पर वो अपना हेल्थ अपडेट भी देते रहे थे और पॉजिटिविटी फैलाई। उनका इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में चल रहा था।
दोस्त सिंपल कौल ने की थी मदद की मांग
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विभु राघव की करीबी दोस्त रहीं सिंपल कौल ने उनके लिए मदद की मांग की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टर के लिए आर्थिक मदद की मांग की थी। इसमें सिंपल का साथ अदिति मलिक और अन्य लोगों ने भी दिया था। सिंपल ने 27 मई को विभु को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील करते हुए लिखा था कि उनके दोस्त विभु 4 स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने उन्हें परिवार से बढ़कर बताया था और आर्थिक मदद की मांग की थी।
सिंपल कौल और करण वीर मेहरा ने दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही अब विभु की मौत के बाद सिंपल कौल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्यारे दोस्त आप बहतु याद आएंगे। आपके लिए ढेर सारा प्यार।’ इसके साथ ही करण वीर मेहरा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर विभु की फोटो शेयर कर श्रद्धांजिल दी है। उन्होंने ब्रेक हार्ट के साथ लिखा, ‘रेस्ट इन पीस ब्रदर।’