फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो आए दिन अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं के बारे में खुलकर बात करते हुए नजर आती हैं। चाहत खन्ना, गौतमी कपूर के बाद अब छोटे पर्दे की एक और एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर बात की है। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि टीवी शो ‘छोटी सरदारनी’, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी निमृत कौर अहलूवालिया हैं। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है।
निमृत ने बताया है कि कैसे कोर्ट में ही एक सीनियर वकील ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी। इससे पहले उस शख्स ने एक महिला वकील के साथ भी बदतमीजी की थी। यह सब तक हुआ, जब वह 19 साल की थी और लॉ की स्टूडेंट थीं। चलिए जानते हैं निमृत कौर अहलूवालिया ने इस बारे में क्या कहा।
सामंथा संग काम कर चुके इस एक्टर ने ट्रैफिक नियम तोड़कर पुलिस के साथ की बदतमीजी, शिकायत हुई दर्ज
सीनियर वकील ने की छेड़छाड़
दरअसल, निमृत कौर अहलूवालिया ने हाल ही में हॉटरफ्लाई को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई सारी चीजें शेयर की। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया, “जब सुनवाई चल रही थी, तब एक सीनियर वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मेरे साथ यौन उत्पीड़न किया।” एक्ट्रेस ने आगे बताया कि यह मेरे साथ तब हुआ, जब मैं मेरे कॉलेज के थर्ड ईयर में थी।
निमृत ने कहा, “मैं तो बस सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई सुनने के लिए वहां गई थी, जहां सुनवाई चल रही थी। हम कोर्ट रूम के अंदर है, बकायदा वहां जज साहब बैठे हैं। यहां पर हियरिंग चल रही है। इतना जैम-पैक है एनवायरमेंट कि वास्तव में काफी जैम पैक्ड है और मैं अकेली नहीं थी, जिसके साथ छेड़छाड़ हुई। उसने पहले एक महिला वकील के साथ छेड़छाड़ की, उसी दिन उसी समय।”
एक्ट्रेस ने बताया पूरा वाकया
निमृत ने पूरे वाकया को एक्सप्लेन किया और कहा, “मैं दिल्ली में एक लॉ फर्म में आई थी, मेरे दोस्त का दोस्त उस कॉउन्सिल का पार्ट था, जो एक बहुत बड़ा केस हैंडल कर रहा था, जो याकूब मेमन की हियरिंग थी। मैंने अपने दोस्त को बोला कि मुझे पास दिलवा दे। उसने मेरे लिए अर्रेंज करवा दिए। इसके बाद मैं वह एंटर हुई, वहां एक तरफ मीडिया के लिए और दूसरी तरफ सब वकील, इंटर्न थे।”
इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, “उस शख्स के हाथ में दो फाइल थीं और उसने अपना रोप पहन रखा था, जो वकील ऑन रिकॉर्ड था। सबसे पहले लगा कि मुझे पीछे (बट) पर किसी ने टच किया। मुझे लगा शायद में ज्यादा सोच रही हूं, क्योंकि वहां सबका ही बॉडी टू बॉडी कांटेक्ट है। फिर मैंने पीछे देखा… वो शख्स मेरे साथ आई कांटेक्ट नहीं कर रहा था, बल्कि सामने देख रहा था। इसके बाद मैं वहां से हटकर दूसरी जगह चली गई और वहां जाकर खड़ी हो गई।”
निमृत ने आगे कहा, “फिर मुझे फील हुआ कि किसी ने मेरा हाथ छुआ। मैंने देखा और वही इंसान वहां से यहां तक मेरे पीछे आ गया। हालांकि, मैंने सामने देखा और उसने फिर मेरे बट पर टच किया। मैं रोने लगी, तब वहां मेरे सामने एक सीनियर वकील खड़ी थीं, जिसने मुझे देखा और पूछा तुम ठीक हो। क्या ये शख्स तुम्हें परेशान कर रहा है। मैंने मेरा सिर हां में हिलाया और उन्होंने बताया कि उस शख्स ने उनके साथ भी गलत हरकत की थी।”
फिर उस महिला वकील ने तुरंत निमृत को वहां से बाहर निकाला, उस आदमी को थप्पड़ मारा और अधिकारियों को बुलाया, यहां तक वहां पुलिस भी आ गई। निमृत ने बात करते हुए आगे कहा, “मैं घबरा गई क्योंकि मुझे लगा कि मैं सुरक्षित जगह पर हूं – सुप्रीम कोर्ट। फिर भी, यह हुआ।’
निमृत केस करना चाहती थी, लेकिन बाद में उन्होंने सोचा कि उन्हें लिखित में माफी मिले और उस आदमी ने उनके साथ जो किया वह उसे स्वीकार करे। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है। इससे पहले राम कपूर की पत्नी गौतमी ने भी अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बारे में बताया था। इस खबर को यहां विस्तार से पढ़ें।